Kanpur News: GIC के पीछे का रास्ता किया जाएगा बंद...शाम होते ही अराजक तत्वों का जमावड़ा, सुरक्षा के लिए खतरा

प्रधानाचार्य ने नगर नगम को बाउंड्रीवाल बनाने के लिए लिखा पत्र

Kanpur News: GIC के पीछे का रास्ता किया जाएगा बंद...शाम होते ही अराजक तत्वों का जमावड़ा, सुरक्षा के लिए खतरा

कानपुर, अमृत विचार। सीसामऊ उपचुनाव में मतदान से पहले गड्ढा खोदने की वजह से सुर्खियों में आया लालइमली चौराहे पर स्थित राजकीय इण्टर कालेज (जीआईसी) में सुरक्षा कारणों से पीछे बाउंड्रीवाल बनाकर रास्ता बंद किया जाएगा। अभी कॉलेज के पीछे बाउंड्रीवाल टूटी होने से वाहन सवार इसका मार्ग का रूप में प्रयोग करते हैं। 

प्रधानाचार्य ने पीछे का रास्ता बाउंड्रीवाल बनाकर बंद करने के लिये नगर निगम को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि अराजक तत्वों ने आडीटोरियम के पीछे बाउंड्रीवाल को तोड़कर रास्ता बना लिया है। अंधेरा होते ही अराजक तत्वों द्वारा यहां मादक पदार्थों का सेवन किया जाता है और जुआ खेला जाता है। इसके साथ ही खुली बाउंड्रीवाल से मार्ग बनाए जाने के कारण विद्यालय ग्राउण्ड की स्थिति  खराब हो गयी है।

मेट्रो ने रास्ता खोला फिर भी शार्ट कट के लिए इस्तेमाल

जीआईसी मैदान का सरकारी कार्यक्रमों के लिए उपयोग किया जाता है। छात्र यहां खेलते भी हैं। चुन्नीगंज से लालइमली चौराहे तक मेट्रो का निर्माण कार्य चलने की वजह से बजरिया व ईदगाह की ओर से आने वाले वाहन परेड जाने के लिए बाउंड्रीवाल टूटी होने से जीआईसी के पीछे वाले रास्ते का इस्तेमाल करते हैं। 

अब मेट्रो का काम खत्म होने के बाद मुख्य मार्ग खोल दिया गया है। इसके बावजूद शॉर्ट कट की वजह से अभी भी लोग जीआईसी होकर लाल इमली चौराहा आते-जाते हैं। इससे कॉलेज का मैदान खराब हो रहा है और प्रधानाचार्य के अनुसार सुरक्षा को खतरा बना रहता है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में यूपीकॉन चलाएगा एमएसएमई कॉल सेंटर: युवा कारोबारियों के साथ इनको मिलेगी हर तरह की मदद