अलीगढ़: समलैंगिक संबंध और ब्लैकमेल करने वाला गिरोह दबोचा, लड़कों को अगवा कर बनाते थे शिकार

अलीगढ़: समलैंगिक संबंध और ब्लैकमेल करने वाला गिरोह दबोचा, लड़कों को अगवा कर बनाते थे शिकार

अलीगढ़, अमृत विचार: अलीगढ़ की थाना सिविल लाइन पुलिस ने लड़कों को दोस्ती के जाल में फंसाकर अगवा करने और मारपीट कर उनके साथ समलैंगिक संबंध बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। बुलंदशहर निवासी छात्र की शिकायत मिलने के बाद जांच में जुटी पुलिस ने सभी आरोपियों को दबोच कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

मोबाइल एप के जरिए करते थे दोस्ती
थाना प्रभारी सिविल लाइंस ने बताया कि यह गैंग एक मोबाइल ऐप के जरिए लड़कों से संपर्क करता था। उसके बाद गैंग के सदस्य उस युवक से दोस्ती करते थे, जैसे ही वह विश्वास में आ जाता था, उसे कहीं मिलने बुलाया जाता था। उसके बाद कमरे में बंद करने के साथ ही नग्न कर मारपीट की जाती थी और जबरन समलैंगिक संबंध बनाए जाते थे। इसी दौरान गैंग के अन्य लोग इसका वीडियो बनाते और बाद में ब्लैकमेल कर लड़कों से रुपए ऐंठते थे। इस गैंग ने अब तक कई लड़कों को अपना शिकार बनाया है।

9 नवंबर को कराया था मुकदमा
थाना प्रभारी सिविल लाइंस ने बताया कि 9 नवंबर को जिला बुलंदशहर के जहांगीराबाद निवासी एक किशोर ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। किशोर का कहना है कि वह अलीगढ़ के कॉलेज में 12वीं की पढ़ाई कर रहा है। उसको मोबाइल ऐप के जरिए ने दोस्त बनाया गया। 7 नवंबर को दो युवक शाहरुख और हाफिज उसे बहला फुसला कर एक कमरे में ले गए जहां उसे समलैंगिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालने लगे। 

जब किशोर ने इसका विरोध किया तो दोनों ने उसकी नग्न कर मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद डरा धमका कर उसे समलैंगिक संबंध बनाएं इसी दौरान गिरोग के अन्य लोग वहां आ गए और उसकी वीडियो बना ली। वीडियो बनाने के बाद आरोपियों ने किशोर से 50 हजार रुपये देने के लिए दबाव बनाया।

आरोपियों ने धमकी भी दी कि अगर रुपए नहीं दिए गए तो उसे जान से मार देंगे और उसकी वीडियो अन्य जगहों पर भी वायरल कर देंगे। इसके डर से किशोर ने एटीएम से 12 हजार रुपये निकाल कर आरोपियों को दे दिए। इसके दो दिन बाद वह थाने आया और मामले की शिकायत की शिकायत पर पुलिस सक्रिय हुई और जांच में जुट गई।

ग्लाइंडर एप पर बनाते थे फेक प्रोफाइल
एसपी सिटी मृगांग शेखर पाठक ने बताया कि घटना की जानकारी होने पर मेडिकल चौकी प्रभारी समीर अली की एक स्पेशल टीम गठित की गई। टीम ने जांच पड़ताल करते हुए मामले में दबिश देनी शुरू कर दी। पुलिस ने दबिश देते हुए गैंग के चार सदस्यों सगीर, हफीज, शाहरुख और जैकी को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में आरोपियों ने कई लड़कों को अपना शिकार बनाने की बात कबूल की है। वहीं आरोपियों ने बताया कि वह ग्लाइंडर एप पर एक फेक प्रोफाइल बनाते थे और भोलेभाले लड़कों को फंसा लिया करते थे। इसके बाद उनसे मारपीट कर जबरन समलैंगिक संबंध बनाकर उनकी वीडियो बना लेते थे। इसके बाद ब्लैकमेल कर उनसे रुपये ऐंठे जाते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से ठगी के रुपये भी बरामद किए हैं।

यह भी पढ़ें- Kanpur: कॉर्डियोलॉजी में तीन मंजिला डे-केयर इमरजेंसी...ओपीडी के बगल में खाली स्थान पर बनेगा भवन, टेंडर प्रक्रिया लगभग पूरी

ताजा समाचार

कानपुर के कल्याणपुर में महिला बैंक मैनेजर का फ्लैट के कमरे में मिला शव...पति-पत्नी में स्वैच्छिक तलाक को लेकर चल रहा था विवाद
उन्नाव में एसपी ने किया घाटों का निरीक्षण...सुरक्षा व्यवस्था पर दिए दिशा-निर्देश
Unnao Accident: रोडवेज बस ने मां व उसके एक वर्षीय बेटे को रौंदा, दोनों की मौत...हादसे की खबर मिलते परिजनों में मचा कोहराम
IND vs SA: तिलक वर्मा का नाबाद शतक, भारत ने दिया दक्षिण अफ्रीका को 220 रनों का लक्ष्य
बिहार: प्रधानमंत्री मोदी के पैर छूने पर तेजस्वी का तंज, ‘सभी के पैरों पर गिर रहे नीतीश’
प्रयागराज : छात्रों के बीच घुसकर तोड़फोड़ करने के आरोपी उपद्रवियों को भेजा गया जेल