कानपुर से लखनऊ तक चलेंगी डबल डेकर ई-बसें...नए वर्ष के गिफ्ट के रूप में देगी सरकार, जानिए पूरा मामला

कानपुर से लखनऊ तक चलेंगी डबल डेकर ई-बसें...नए वर्ष के गिफ्ट के रूप में देगी सरकार, जानिए पूरा मामला

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर से लखनऊ तक चार डबल डेकर ई बसों का संचालन करने की तैयारी है। उप्र राज्य परिवहन निगम विभिन्न रूटों पर बसों के संचालन की कवायद कर रहा है। 20 बसों की खरीदारी होनी है। इनमें से चार बसें कानपुर से लखनऊ अप- डाउन करेंगी। बसों की खरीदारी दिसंबर तक हो जाएगी। नए वर्ष के तोहफे के रूप में ये बसें मिलेंगी। 

लखनऊ- कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर विभिन्न जगहों पर ई चार्जिंग स्टेशन भी बनेंगे। ऐसे में भविष्य में ऐसी बसों की संख्या और बढ़ेगी। ई बसों का संचालन अभी महानगरों में हो रहा है। जल्द ही ई बसों का संचालन एक शहर से दूसरे शहर को जोड़ने के लिए किए जाने की योजना है। कोशिश है कि एक बार चार्ज होने के बाद बस आसानी से दूसरे शहर पहुंच जाए और फिर वहां चार्ज होने के बाद मूल डिपो तक आ जाए। 

जरूरत पड़ने पर उन्हें हाईवे पर ही चार्ज किया जा सके, इसके लिए ही जगह- जगह ई चार्जिंग स्टेशन भी बनाये जाने हैं। इससे न सिर्फ वायु प्रदूषण नियंत्रण होगा बल्कि रूटों पर एसी बसों की संख्या भी बढ़ जाएगी। इसी के साथ ही अब उप्र राज्य परिवहन निगम ने मुख्यमंत्री योगी आदितयनाथ के आदेश के बाद डबल डेकर ई बसों के संचालन की योजना भी अमल में लाने की प्रक्रिया शुरू की है। 

परिवहन निगम से जुड़े एक अधिकारी के मुताबिक जो बसें खरीदी जाएंगी वह एक बार चार्ज होने पर 160 किलोमीटर का सफर आसानी से तय कर लेंगी। कानपुर को चार बसें मिलेंगी। बसों की खरीदारी से पहले ही ये तय हो जाएगा कि उन्हें झकरकटी बस स्टेशन से चलाया जाएगा या फिर विकास नगर स्थिति सिग्नेचर सिटी बस स्टेशन से।

यह भी पढ़ें- Kanpur: वार्डों में लगाई गईं स्ट्रीट लाइटों की होगी जांच, पार्षदों की शिकायत पर अपर नगर आयुक्त ने गठित की कमेटी