Kanpur: वार्डों में लगाई गईं स्ट्रीट लाइटों की होगी जांच, पार्षदों की शिकायत पर अपर नगर आयुक्त ने गठित की कमेटी

Kanpur: वार्डों में लगाई गईं स्ट्रीट लाइटों की होगी जांच, पार्षदों की शिकायत पर अपर नगर आयुक्त ने गठित की कमेटी

कानपुर, अमृत विचार। वार्डों में भेजी गईं स्ट्रीट लाइटों की जांच होगी। पार्षदों ने नगर निगम के मार्गप्रकाश विभाग पर आरोप लगाते हुये घटिया लाइटों को भेजने का आरोप लगाया था और मुख्यमंत्री से शिकायत की थी। इस मामले में अपर नगर आयुक्त अमित कुमार भारतीय ने जांच के लिये 3 सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है। मार्गप्रकाश विभाग के प्रभारी अभियंता राजेश कुमार, अवर अभियंता आशुतोष कुमार और राकेश कुमार को एलईडी लाइटों की गुणवत्ता की जांच करने के साथ ही पार्षदों के प्रस्ताव के आधार पर ही वार्डों में लाइटें लगवाने के निर्देश दिये हैं।  

वार्डों में 55-55 स्ट्रीट लाइट हर पार्षद को दी जा रही हैं। वरिष्ठ भाजपा पार्षद महेंद्र पांडेय पप्पू ने घटिया लाइटों के सप्लाई करने की शिकायत सीएम योगी से पत्र के माध्यम से की। उन्होंने बताया कि स्ट्रीट लाइट खरीद में नगर निगम अधिकारियों ने भ्रष्टाचार किया है। टेंडर में किसी और कंपनी की लाइट और वेंडर द्वारा सप्लाई किसी और कंपनी की दी जा रही है। स्ट्रीट लाइट एक महीने भी नहीं चल पा रही है। 

पत्र के मुताबिक करीब साढ़े 5 करोड़ रुपये से शहर के सभी 110 वार्डों में 55-55 स्ट्रीट लाइट सप्लाई की जानी थी लेकिन ये खराब क्वालिटी की हैं। पार्षद नीरज बाजपेई, पार्षद कौशल मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक वार्ड के लिए 55-55 स्ट्रीट लाइट खरीदी गई हैं। लेकिन विभाग ठेकेदार से 5-5 लाइट जमा करने के लिए कह रहा है। इस पर पार्षदों ने अधिकारियों से भी आपत्ति जताई है। 

यह भी पढ़ें- Kanpur: ग्रीनपार्क के आउटफील्ड से आईसीसी खफा, भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच के बाद मैदान को दिया एक डीमेरिट अंक

 

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला