कानपुर में चार दिन का महापर्व छठ का हुआ समापन: घाटों पर व्रती महिलाओं ने अर्घ्य देकर सुख समृद्धि की कामना, देखें- PHOTOS
On
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में उगते हुए सूरज को अर्घ्य देकर 36 घंटे की व्रती महिलाओं ने निर्जला उपवास पूरा कर लिया, जिसके बाद चार दिन के छठ महापर्व का समापन हो गया। शुक्रवार को भोर पहल शहर के सभी प्रमुख घाटों, नहरों किनारे आस्था का सैलाब उमड़ा हुआ था। पनकी, अर्मापुर, सीटीआई, साकेत नगर नहर किनारों के साथ अटल घाट, सरसैया घाट, गोला घाट पर लाखों की संख्या में व्रती महिलाओं ने अर्घ्य देकर परिवार की सुख समृद्धि व संतान प्राप्ति की मनोकामनाएं मांगी। व्रती महिलाओं ने पूजा में चढ़ाए गए प्रसाद ठेकुआ, केला और मिठाई खाकर व्रत खोला।
तस्वीरों में देखिए शहर की छठ पूजा...
(सभी फोटो- मनोज तिवारी)