उन्नाव में साक्षी महाराज बोले- हरियाणा में विपक्षियों के गणित फेल, अब दिल्ली की बारी...

उन्नाव में साक्षी महाराज बोले- हरियाणा में विपक्षियों के गणित फेल, अब दिल्ली की बारी...

उन्नाव, अमृत विचार। विकासखंड सफीपुर परिसर में स्थापित डॉ. भीमराव आंबेडकर और वीरांगना ऊदा देवी पासी की मूर्ति का अनावरण सांसद साक्षी महाराज और विधायक बम्बालाल दिवाकर ने किया। अनावरण के बाद सांसद ने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास और सबके विश्वास के महामंत्र के साथ काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डॉ. भीमराव आंबेडकर के पदचिन्हों पर चल रहे हैं। वह राष्ट्र और राष्ट्र की जनता की बात करते हैं। वही अन्य पार्टियां परिवार की बात करती हैं। 

हरियाणा के चुनाव में विपक्ष के सभी गणित फेल हो गये और वहां भाजपा की फिर सरकार बनी। आगामी चुनाव में झारखंड व महाराष्ट्र में भी भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनने जा रही है। इसके बाद दिल्ली की बारी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बंटोगे तो कटोगे का नारा दिया है वहीं मोदी जी ने एक रहो सेफ रहो का नारा दिया है। इसलिए सभी एकजुट होकर अपनी शक्ति का एहसास कराएं। 

विधायक बंबालाल दिवाकर ने कहा कि भाजपा संविधान रचयिता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के बताए रास्ते पर चलकर  देश को विश्व पटल पर स्थापित किया है। उन्होंने संगठित रहने पर बल दिया। इसके पूर्व सांसद ने विधि विधान से पूजन कर भीमराव आंबेडकर व ऊदा देवी की मूर्ति का अनावरण किया। विधायक बंबालाल दिवाकर, ब्लाक प्रमुख निर्मला रावत, रमेश रावत, जिला पंचायत सदस्य दिलीप मिश्रा गुड्डू, नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि सौरभ बाजपेयी, बीडीओ श्वेता त्रिपाठी, एडीओ पंचायत छोटेलाल ने आंबेडकर व ऊदा देवी सहित सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति को माला पहनाया। 

इस दौरान बार एसोसिएशन सफीपुर के अध्यक्ष अधिवक्ता रामखेलावन कुरील, पूर्व प्रधान झल्लू महाराज, प्रधानों में मशर्रत अली, राधाकृष्ण, राम रतन, विनीत तिवारी, ब्रज किशोर, गजेंद्र यादव, हुकुम चंद, प्रशांत कुमार, प्रताप नारायण, भाजपा नेता राजू चौहान, अतुल अग्निहोत्री, विनोद मिश्रा, पप्पू सैता, लल्ला तिवारी, आशीष कनौजिया, नेहरू गौड़, मलखान सिंह, ग्राम विकास अधिकरियों में केके तिवारी, उत्तम अवस्थी, आशीष मिश्रा, सकुशल सिंह, महेंद्र भूषण आदि उपस्थित रहे। संचालन विश्वनाथ तिवारी ने किया। आयोजक रमेश रावत ने अतिथियों को प्रतीकचिन्ह भेंटकर स्वागत किया।

ये भी पढ़ें- LIVE सीसामऊ में न कोई बटेगा न कोई कटेगा, कानपुर में रवि किशन बोले- आप साथ दो तो जीत की माला सुरेश अवस्थी को पहना दें

 

ताजा समाचार

Kanpur: यूपी बोर्ड परीक्षा देने 30 किलोमीटर तक जाएंगे परीक्षार्थी, 113 स्कूलों ने शिक्षा विभाग से की शिकायत, कही ये बात...
IND vs AUS : नाथन लियोन बोले- अश्विन बेहद चतुर गेंदबाज, उसने काफी कुछ सिखाया 
जसपुर: किरायेदार सत्यापन अभियान के दौरान स्मैक के साथ 6 नशेड़ी गिरफ्तार, 10.03 ग्राम स्मैक और नगदी बरामद
बरेली: बुलडोजर चला तो छिना आशियाना...कैंट बोर्ड ने अवैध कब्जा बताकर ढहा दिए दो दर्जन मकान
Bihar News: SP की बड़ी कार्रवाई, सात पुलिसकर्मी गिरफ्तार...मामला जान उड़ जाएंगे होश
Kanpur: सपा के गढ़ में भाजपा की सेंधमारी की कोशिशें तेज, मुस्लिम बहुल 96 बूथ गठित, बूथस्तरीय बैठकें शुरू