पीलीभीत: जहानाबाद थाने के दो सिपाहियों पर घर में घुसकर अभद्रता व मारपीट का आरोप 

महिला ने की दर्ज कराए गए मुकदमे में चार्जशीट दाखिल कराने की मांग

पीलीभीत: जहानाबाद थाने के दो सिपाहियों पर घर में घुसकर अभद्रता व मारपीट का आरोप 

ललौरीखेड़ा, अमृत विचार। पूर्व में दर्ज कराए गए मुकदमे में चार्जशीट दाखिल कराने की मांग को लेकर एक महिला ने पुलिस अधिकारियों को शिकायत पत्र दिया। शिकायतकर्ता की मानें तो चार दिन बाद ही दो सिपाही बिना महिला पुलिस के उसके घर में घुसकर अभद्रता करने लगे। जबरन महिलाओं के फोटो खींचे और अभद्रता की। तहेरे भाई ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई।  पुलिस लाइन पहुंचकर पीड़ित पक्ष ने एसपी की गैरमौजूदगी में सीओ सदर से शिकायत की है।

जहानाबाद क्षेत्र की एक महिला ने एसपी को संबोधित शिकायत पत्र सीओ सदर को सौंपा। जिसमें बताया कि उसने पूर्व में एक मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी विवेचना शाही चौकी पर तैनात दरोगा सौरभ धामा कर रहे हैं। पीड़िता ने आरोपियों के विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय में भिजवाने के लिए सात नवंबर को एसपी कार्यालय में एक प्रार्थना पत्र दिया था। आरोप है कि इसी से गुस्सा होकर 11 नवंबर को जहानाबाद थाने के दो सिपाही उनके घर में गाली गलौज करते हुए घुस आए। एसपी कार्यालय में की गई शिकायत से आगबबूला होकर अभद्रता करते हुए पीड़िता के फोटो जबरन खींचने लगे। शोर सुनकर तहेरा भाई मौके पर आ गया और पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने का कारण पूछा। आरोप है कि इस पर सिपाहियों ने उसकी पिटाई कर दी। परिवार के लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे। बिना महिला कांस्टेबल के दोनों सिपाही घर में घुसे और पीड़िता की लोकलाज लज्जा को भंग करते हुए धमकाते रहे। ये भी आरोप लगाया कि उन्हें धक्का दिया गया। आरोपी पक्ष से सांठगांठ कर पीड़ित परिवार को धमकाने का आरोप लगाते हुए दोनों सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई।

ससुराल वालों से चल रहा है विवाद
शिकायतकर्ता के भाई ने बताया कि उनकी बहन को उसके ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया था। इसके बाद से वह मायके में ही रह रही है। उसके एक बच्चा भी है। इसी को लेकर दहेज उत्पीड़न की एफआईआर जून माह में पति समेत पांच के खिलाफ दर्ज कराई गई थी। इसी की विवेचना पूरी कर चार्जशीट दाखिल कराने की मांग को लेकर बीते दिनों एसपी कार्यालय में शिकायत पत्र दिया गया था। इसके बाद दोनों सिपाहियों ने घर आकर अभद्रता की है। सोमवार को एसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देने गए थे। इसके बाद मंगलवार को भी पुलिस लाइन गए। वहां एसपी नहीं थे, दूसरे पुलिस अधिकारी को अपना शिकायत पत्र दिया है। ये भी आरोप लगाया कि दोनों सिपाही धमकाने के लिए जब आए थे तो बहन के ससुरालियों से ही संपर्क में थे। इसके अलावा उनकी बहन को भी फंसाने के लिए आरोपियों के द्वारा बीते दिनों शिकायत की गई थी।

जानिए क्या बोले सीओ
सीओ सदर विधि भूषण मौर्य ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। एक महिला की ओर से प्रार्थना पत्र दिया गया है। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए इंस्पेक्टर जहानाबाद को जांच के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: शाहजहांपुर में बीस बीघा जमीन दिखाई और ठग लिए 50 लाख रुपये, वापस मांगने पर धमकी

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला