मॉरीशस चुनाव में जीत पर बेरेंजर और रामगुलाम को दी बधाई, जानिए क्या बोले शिवपाल यादव व दीपक
लखनऊ, अमृत विचार। मॉरीशस आम चुनाव में गठबंधन की ऐतिहासिक जीत पर पूर्व प्रधानमंत्री पॉल रेमंड बेरेंजर और पूर्व प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम को वरिष्ठ समाजवादी नेता शिवपाल सिंह यादव और समाजवादी चिंतक दीपक मिश्र ने बधाई दी है । शिवपाल यादव ने कहा कि इस जीत से भारत और मॉरीशस के आपसी संबंध और वैश्विक समाजवादी विचारधारा को गुणात्मक मजबूती मिलेगी ।
समाजवादी चिंतक दीपक मिश्र ने मॉरिशस के प्रधानमंत्री और कई बार नेता प्रतिपक्ष रहे पॉल बेरेंजर को दूरभाष पर बधाई दी ।
पॉल ने कहा कि मॉरीशस सरकार भारत का साथ वैश्विक मंचों पर अब और प्रतिबद्धता के साथ देगी । संयुक्त राष्ट्र हिंदी जन अभियान के अध्यक्ष दीपक ने बताया कि पॉल की गणना मॉरीशस के सबसे बड़े व अनुभवी नेताओं और हिंदी के बड़े समर्थकों में की जाती है । उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में हिंदी को आधिकारिक भाषा का दर्जा और भारत को सुरक्षा परिषद की स्थाई सदस्यता देने की खुली पैरवी की है । पॉल ने दीपक को मॉरीशस आमंत्रित किया है । दीपक ने बताया कि ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाली लेबर पार्टी सोशलिस्ट इंटरनेशनल की सदस्य है । इस जीत से वैश्विक समाजवादी आंदोलन को बल मिलेगा ।