बदायूं: गाजियाबाद कांड के विरोध में नहीं थम रहा अधिवक्ताओं का आक्रोश, जारी रहेगी हड़ताल

सिविल बार का कहना, गाजियाबाद बार एसोसिएशन के निर्णय के बाद होगा फैसला

बदायूं: गाजियाबाद कांड के विरोध में नहीं थम रहा अधिवक्ताओं का आक्रोश, जारी रहेगी हड़ताल

बदायूं, अमृत विचार। गाजियाबाद में 29 अक्टूबर को अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में आंदोलन बढ़ता जा रहा है। अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी है। मंगलवार को भी जिला बार और जिला सिविल बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और अन्य अधिवक्ताओं ने किसी भी प्रकार का न्यायिक कार्य नहीं किया। 

जिला सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्ता चार नवंबर से न्यायिक कार्य नहीं कर रहे हैं जबकि जिला बार में सोमवार को काम हुआ था। मंगलवार को जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक हुई। बार के सदस्यों ने हस्ताक्षर करके गाजियाबाद प्रकरण का विरोध करने का समर्थन किया। कार्यकारणी ने प्रस्ताव किया कि बुधवार को भी जिला बार के अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे और किसी तरह का कार्य नहीं करेंगे। मंगलवार को एल्डर कमेटी सदस्य अनवर आलम की अध्यक्षता में जिला सिविल बार एसोसिएशन की आम सभा हुई। तय किया कि जब तक जिला गाजियाबाद के बार एसोसिएशन द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक वह भी हड़ताल पर ही रहेंगे। किसी न्यायालय में कार्य नहीं करेंगे। न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। सिविल बार सचिव अरविंद पाराशरी ने बताया कि हड़ताल जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें - बरेली में नेहरू की प्रतिमा लगने की मांग बदायूं तक पहुंची, 'हेराफेरी हुई तो बड़े स्तर पर होगा आमरण अनशन'