शाहजहांपुर: नौकरी से निकाले जाने पर टावर से उपकरण करने लगे चोरी, एक गिरफ्तार
काफी मात्रा उपकरण बरामद, बरेली, हरदोई, सीतापुर में भी टावर से चुराए उपकरण
शाहजहांपुर, अमृत विचार। नौकरी से निकाले जाने पर तीन कर्मचारियों ने उसी कंपनी के टावरों से उपकरण चोरी करने शुरू कर दिए। एक आरोपी के पकड़े जाने पर खुलासा हुआ। दो अभी फरार हैं। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से काफी मात्रा में उपकरण बरामद हुए। पूछताछ में बताया कि उन लोगों ने शाहजहांपुर के अलावा बरेली, हरदोई, सीतापुर में भी टावर से उपकरण चोरी किए। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है।
तिलहर थाना के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि 23 सितंबर को आरएस टेली सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ के टेक्नीशियन विभु सिंह ने थाना पर रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि उसकी कंपनी की कई टावरों से काफी मात्रा में उपकरण चोरी हो गए थे। चोरों की गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम गठित की गयी थी। पुलिस ने बुधवार की शाम खानपुर चौराहे से एक चोर को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया चोर मनू उर्फ मानव निवासी पशुपरा थाना शाहबाद जिला रामपुर है। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि उसके जीजा विकास कुमार व जीजा के भाइ राजू सिंह निवासी नगला थाना पकबाड़ा जिला मुरादाबाद सभी लोग मोबाइल टावर कंपनी में काम करते थे। कंपनी ने तीनों लोगों को नौकरी से निकाल दिया था। तीनों लोग मोबाइल टावर से उपकरण चोरी करने लगे। चोरी के उपकरण आगरा में एक व्यापारी के हाथ बेच देते है। 22 सितंबर को कपसेड़ा, 18 सितंबर को कटरा और खुदागंज क्षेत्र से टावर से उपकरण चोरी किए थे। अभियुक्त ने बताया कि सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, हरदोई में टावर से उपकरण चोरी करते थे। अभियुक्त पर पहले से आधा दर्जन मुकदमें विभिन्न धाराओं के दर्ज है। पुलिस फरार अभियुक्तों की तलाश कर रही है। टीम में उप निरीक्षक सुकेंद्रपाल सिंह, मुख्य आरक्षी विजय प्रताप सिंह थे।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: बिना टिकट के पकड़े गए 6 पुलिस कर्मी और 63 यात्री