मुरादाबाद में बढ़ रहे डिप्थीरिया के रोगी, अब तक सामने साएम करीब 25-30 मामले...दो और दिल्ली रेफर
मंडलीय अस्पताल में आने वाले डिप्थीरिया पीड़ितों को खरीदकर लगाया जा रहा एंटी डिप्थीरिया सीरम इंजेक्शन
डिप्थीरिया के रोगियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा
मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले में डिप्थीरिया के रोगियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले तीन-चार महीने से अब तक करीब 25-30 मामले सामने आ चुके हैं। जिला अस्पताल में दो और भर्ती रोगियों की हालत गंभीर देखकर उन्हें नई दिल्ली के महर्षि वाल्मीकि संक्रामक रोग चिकित्सालय में रेफर किया गया है। इसके बावजूद स्वास्थ्य अधिकारी यह मानने को तैयार नहीं कि जिले में डिप्थीरिया का प्रभाव बढ़ रहा है। हालांकि पिछले दिनों कई ऐसे रोगियों की सैंपल (स्वाब) की जांच भी कराई गई, जिसे अधिकारियों ने सार्वजनिक भी नहीं किया है।
9 नवंबर को पाकबड़ा क्षेत्र के गांव समाथल का नौ वर्षीय बच्चा जिला अस्पताल में भर्ती हुआ। इसे डॉक्टरों ने एंटी डिप्थीरिया सीरम के कुल 40,000 यूनिट के चार वॉयल लगाए। उसी दिन शाम को भोजपुर क्षेत्र के पीपलसाना का डिप्थीरिया पीड़ित 28 वर्षीय युवक भी अस्पताल में भर्ती हुआ। इसे भी एंटी डिप्थीरिया सीरम के चार वॉयल लगाए गए। हालत में सुधार न होने पर उसे भी दिल्ली रेफर किया गया है। मंडलीय अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेंद्र कुमार ने बताया कि इन दोनों रोगियों को सॉरी वार्ड में भर्ती किया था। बाल रोग विशेषज्ञ और ईएनटी (नाक-कान-गला) सर्जन ने प्रारंभिक इलाज किया। इनकी भी हालत गंभीर थी, इसलिए डॉक्टरों की सलाह पर इन्हें रेफर किया गया है।
चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि मंडलीय अस्पताल में एंटी डिप्थीरिया सीरम की सरकारी सप्लाई नहीं है। इसलिए लोकल पर्चेज (एलपी) के माध्यम से बाजार से इंजेक्शन खरीद रहे हैं और रोगी को निशुल्क उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने बाजार में एंटी डिप्थीरिया सीरम इंजेक्शन की कीमत करीब 12-13 सौ रुपये बताई है। चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल में एंटी डिप्थीरिया सीरम के 40 वॉयल मौजूद हैं। प्रत्येक वॉयल 10,000 यूनिट का है। रोगी में डिप्थीरिया की गंभीरता को देखते हुए दो से चार या इससे अधिक वॉयल लगाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले छह महीने से अब तक जिला अस्पताल में करीब 20 रोगी आ चुके हैं। इन सभी रोगियों को प्रारंभिक उपचार के बाद दिल्ली के अस्पताल में रेफर किया गया है।
पिछले महीनों में अस्पताल में आए रोगी
मंडलीय अस्पताल में पिछले महीनों में डिप्थीरिया पीड़ित सात बच्चे भी आ चुके हैं। इनमें दो संभल के और पांच मुरादाबाद जिले के थे। इनमें बिलारी क्षेत्र के सदिकापुर की एक बच्ची (8) की पिछले महीने 30 अगस्त को मौत हो चुकी है। शेष पांच बच्चे मंडलीय अस्पताल से पिछले दिनों नई दिल्ली के चिकित्सालय में रेफर किए गए थे।
डिप्थीरिया के रोगी कहां आ रहे हैं? पूर्व में जो संदिग्ध रोगी मिले थे उनका फॉलोअप विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेषज्ञों की तरफ से किया जा रहा है। इधर कुछ महीने में जिले में डिप्थीरिया के कितने रोगी मिले हैं, यह जानकारी करके बताएंगे।- डॉ. संजीव बेलवाल, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : देवउठनी एकादशी आज, भगवान विष्णु व मां लक्ष्मी की करें पूजा