Kanpur: आचार संहिता का उल्लंघन करने पर सपा आयोजकों पर रिपोर्ट; आयोजन में अनुमति से ज्यादा भीड़ इकट्ठा की थी

Kanpur: आचार संहिता का उल्लंघन करने पर सपा आयोजकों पर रिपोर्ट; आयोजन में अनुमति से ज्यादा भीड़ इकट्ठा की थी

कानपुर, अमृत विचार। सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और कमिश्नरेट पुलिस पुरजोर कोशिश में लगी हुई है। वहीं अपने-अपने प्रत्याशी के लिए प्रचार प्रसार में लगी पार्टियां चुनाव को जीतने के लिए चुनाव तिथि आने तक तेजी से जनसंपर्क बढ़ा दिया है। इन संपर्कों में आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है। 

ग्वालटोली में सपा पूर्व पार्षद दुर्गेश यादव के बाद अब सीसामऊ थानाक्षेत्र में सभा के आयोजन में एकत्रित हुई भीड़ और वाहन के जाम के कारण जनता को परेशानी झेलनी पड़ी। जिसके बाद थाना पुलिस ने आयोजकों सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।      

सीसामऊ थाना प्रभारी हिमांशु चौधरी ने बताया कि 10 नवंबर रविवार को यशपाल सिंह व मालू गुप्ता ने सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के समर्थन में सीसामऊ थानाक्षेत्र के चन्द्र नगर में एक सभा का आयोजन किया था। आयोजकों ने 100 व्यक्तियों व 01 लाउडस्पीकर के साथ आजोजन करने की अनुमति प्राप्त की थी। 

उन्होंने बताया कि आयोजकों ने नियमानुसार आचार संहिता का पालन करते हुए दिए गए आंकडों के हिसाब से भीड और चल रहे वाहनों के काफिलों को नियमानुसार प्राप्त अनुमति के अनुसार रखना चाहिये था। लेकिन आयोजकों ने उक्त आयोजन मे लगभग 200 से 300 व्यक्तियों की भीड़ इकट्ठा तथा काफिले मे 25 से 30 गाडियां शामिल कर भदौरिया चौराहे पर जाम की स्थिति पैदा कर दी। 

जिसको खुलवाने के लिए यातायात पुलिस व फोर्स को बुलाया गया। काफी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया जा सका। बताया कि वर्तमान मे चुनाव आचार संहिता लागू है। परंतु आयोजकों यशपाल सिंह व मालू गुप्ता ने अपने साथियों के साथ मिलकर आचार संहिता का उल्लंघन किया है। इस पर उक्त लोगों के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम अन्य संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Hamirpur: दो सप्ताह बाद तालाब से फिर दिखा मगरमच्छ, लोगों में दहशत, वन विभाग ने की तलाश, नहीं मिला कोई भी सुराग

 

ताजा समाचार

'सीने में जलन, आंखों में तूफान सा क्यों है, सैफई घराने में हर शख्स परेशान सा क्यों है? ब्रजेश पाठक ने अखिलेश पर किया पलटवार
Azamgarh News: 500000 की धोखाधड़ी मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
UP by-polls: अखिलेश यादव ने कहा- इलेक्ट्रॉनिक बूथ कैप्चरिंग हुई, लोकतंत्र में सच्ची जीत लोक से होती है, तंत्र से नहीं
शाहजहांपुर: सड़क दुर्घटनाओं में भैंस मालिक समेत तीन की मौत
पीलीभीत: बिल जमा किया और कुछ दिन बाद कट गई बिजली, कर्मियों की मनमानी...जानिए पूरा मामला
पूर्वी राज्यों को पहले पिछड़ा माना जाता था, मैं उन्हें देश के विकास इंजन के रूप में देखता हूं... ओडिशा पर्व पर बोले पीएम मोदी