बाजपुर: शादी से मना करने पर युवती ने हाथ की नस काटी

बाजपुर: शादी से मना करने पर युवती ने हाथ की नस काटी

बाजपुर, अमृत विचार। शादी का झांसा देकर कई वर्षों तक अवैध संबंध बनाने व अब युवक व उसके परिजनों पर शादी मना करने का आरोप लगाते हुए पीड़ित युवती ने अपने हाथ की नस काट ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार देकर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

नगरीय सीमा से सटे एक गांव निवासी युवती ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि गांव के ही एक युवक ने पांच वर्ष पहले शादी का झांसा देकर अवैध संबंध बनाना शुरू कर दिया। इसके चलते वह 2 माह की गर्भवती हो गई। आरोपित युवक व उसके स्वजन ने जबरदस्ती दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया।

इसी बीच दो नवंबर 2024 को वह टूरिज्म बीमा पर वह दुबई संयुक्त अरब अमीरात चली गई। कहा कि आरोपी युवक ने फोन करके शादी करने की बात कहते हुए उसे बुला लिया। इसके चलते वह 19 नवंबर को दुबई से वापस भारत आ गई। आरोप है कि 22 नवंबर की देर रात करीब 11 बजे वह युवक का पता लेने उसके घर गई, तो उसकी मां, तीन बहनों व भाभी आदि ने उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट की।

पीड़िता ने युवक से शादी करने की बात कही तो सभी लोगों ने मना करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। उसे पता चला कि आरोपी युवक की हाल ही में दूसरी जगह शादी होने वाली है। उसने युवक के पास अपने कुछ आपत्तिजनक फोटोग्राफ भी होने का दावा किया है। वहीं रविवार को युवती ने घर पर ही अपने हाथ की नस काट ली जिसकी जानकारी मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और युवती को घायलावस्था में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार देकर चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है। वहीं पुलिस ने पीड़िता के प्रार्थनापत्र के आधार पर मामले की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

यह भी पढ़ें - नैनीताल में 121 फड़ व्यवसायियों की होगी जांच, नगर पालिका प्रशासन ने शुरू किया सत्यापन अभियान

ताजा समाचार

'सीने में जलन, आंखों में तूफान सा क्यों है, सैफई घराने में हर शख्स परेशान सा क्यों है? ब्रजेश पाठक ने अखिलेश पर किया पलटवार
Azamgarh News: 500000 की धोखाधड़ी मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
UP by-polls: अखिलेश यादव ने कहा- इलेक्ट्रॉनिक बूथ कैप्चरिंग हुई, लोकतंत्र में सच्ची जीत लोक से होती है, तंत्र से नहीं
शाहजहांपुर: सड़क दुर्घटनाओं में भैंस मालिक समेत तीन की मौत
पीलीभीत: बिल जमा किया और कुछ दिन बाद कट गई बिजली, कर्मियों की मनमानी...जानिए पूरा मामला
पूर्वी राज्यों को पहले पिछड़ा माना जाता था, मैं उन्हें देश के विकास इंजन के रूप में देखता हूं... ओडिशा पर्व पर बोले पीएम मोदी