नैनीताल में 121 फड़ व्यवसायियों की होगी जांच, नगर पालिका प्रशासन ने शुरू किया सत्यापन अभियान

नैनीताल में 121 फड़ व्यवसायियों की होगी जांच,  नगर पालिका प्रशासन ने शुरू किया सत्यापन अभियान

नैनीताल, अमृत विचार। नगर पालिका प्रशासन ने शहर में फड़ व्यवसाय संचालन को लेकर सत्यापन अभियान शुरू कर दिया है। इसके तहत करीब 121 फड़ व्यवसायियों की जांच की जाएगी। इसके बाद ही पालिका प्रशासन नियमानुसार लाइसेंस जारी करेगा।

सत्यापन अभियान पूरा होने के बाद फड़ संचालकों को वैध लाइसेंस दिए जाएंगे, जो उनके कार्य संचालन की वैधता को सुनिश्चित करेगा। लाइसेंस के लिए पालिका ने कुछ सख्त शर्तें भी निर्धारित की हैं। एक महत्वपूर्ण नियम के तहत केवल एक परिवार के एक सदस्य को ही फड़ संचालन का लाइसेंस दिया जाएगा।

इस नियम का उद्देश्य फड़ व्यवसाय को पारिवारिक स्तर पर नियंत्रित करना और एकल अधिकारिता सुनिश्चित करना है। साथ ही, पालिका ने यह भी स्पष्ट किया है कि जो व्यक्ति किसी सरकारी या निजी नौकरी में कार्यरत हैं, उन्हें फड़ संचालन का लाइसेंस नहीं मिलेगा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कदम शहर में फड़ संचालन के नियमों को कड़ा करने और अवैध व्यवसायों पर रोक लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा। पालिका की ओर से शुरू की गई सत्यापन प्रक्रिया का पालन कराने के लिए टीम गठित की जा चुकी है और व्यवसायियों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

इस निर्णय के लागू होने से शहर के व्यापारिक वातावरण में भी सुधार आने की संभावना है। सभी फड़ व्यवसायियों के लाइसेंस बनने के बाद पालिका की ओर लकड़ी टाल में नया वेंडर जोन तैयार कर सभी को वहां स्थानांतरित किया जाएगा।


वर्तमान में पंत पार्क में 121 लोगों के पास लाइसेंस हैं। पालिका की ओर से सभी के लाइसेंस की जांच की जा रही है। जल्द ही जांच पूरी होने के बाद वैध लोगों को लाइसेंस जारी किये जायेंगे।
- दीपक गोस्वामी, ईओ नगर पालिका नैनीताल

यह भी पढ़ें - सितारगंज: रेंजर के खिलाफ कार्रवाई न होने से कर्मचारियों में आक्रोश, महिला वन आरक्षियों पर अश्लील फब्तियां कसने का है आरोप

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: सड़क दुर्घटनाओं में भैंस मालिक समेत तीन की मौत
पीलीभीत: बिल जमा किया और कुछ दिन बाद कट गई बिजली, कर्मियों की मनमानी...जानिए पूरा मामला
पूर्वी राज्यों को पहले पिछड़ा माना जाता था, मैं उन्हें देश के विकास इंजन के रूप में देखता हूं... ओडिशा पर्व पर बोले पीएम मोदी
केजरीवाल ने गिनाईं उपलब्धियां, दिल्ली चुनाव से पहले लंबित परियोजनाओं को पूरा करने का किया वादा
कंगना रनौत बोली- महाराष्ट्र में महिलाओं का अपमान करने की वजह से हारी एमवीए
बहराइच: पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 4 चोर गिरफ्तार, 25 Android Mobile और एक पिस्टल बरामद