अल्मोड़ा: क्वारब में दरक रही पहाड़ी के बीच बसों के संचालन पर रोक

अल्मोड़ा: क्वारब में दरक रही पहाड़ी के बीच बसों के संचालन पर रोक

अल्मोड़ा, अमृत विचार। अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग के क्वारब के पास दरक रही पहाड़ी ने परेशानियां बढ़ा दी है। पहाड़ी से लगातार गिर रहे मलबे के चलते एहतियातन रोडवेज-केएमओयू समेत अन्य भार वाहनों के आवगमन पर रोक लगा दी है। हालांकि क्वारब से छोटे वाहनों का संचालन नियमित रूप से चल रह रहा है।

दरअसल, अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाइवे अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ तीन जिलों की लाइफ लाइन है, लेकिन पिछले डेढ़ महीने से भी अधिक समय की हालत बेहद खराब है। आए दिन सड़क पर मलबा और बोल्डर आने से यातायात बाधित हो रहा है।

इधर अब प्रशासन ने क्वारब से एहतियातन रोडवेज-केएमओयू समेत भार वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी। जिस वजह से रोडवेज बसों को अतिरिक्त फेरा लगा हल्द्वानी पहुंचना पड़ा। ऐसे में दिल्ली समेत अन्य महानगरों को जाने और महानगरों से अल्मोड़ा पहुंचने वाले यात्री परेशान रहे। वहीं, पहाड़ी से गिर रहे मलबे के बीच यात्रियों ने जान जोखिम में डाल छोटे वाहनों से यात्रा की। पहाड़ी दरकने का स्थायी समाधान नहीं होने से यात्रियों की जेब ढीली हो रही है। हालांकि प्रशासन ने यात्रियों की परेशानी को कम करने के लिए मौके पर लोडर मशीनें तैनात की है। जिससे की मलबा आने पर उसे तुंरत साफ कर दिया जाए।

यह भी पढ़ें - बाजपुर: शादी से मना करने पर युवती ने हाथ की नस काटी

ताजा समाचार

UP by-polls: अखिलेश यादव ने कहा- इलेक्ट्रॉनिक बूथ कैप्चरिंग हुई, लोकतंत्र में सच्ची जीत लोक से होती है, तंत्र से नहीं
शाहजहांपुर: सड़क दुर्घटनाओं में भैंस मालिक समेत तीन की मौत
पीलीभीत: बिल जमा किया और कुछ दिन बाद कट गई बिजली, कर्मियों की मनमानी...जानिए पूरा मामला
पूर्वी राज्यों को पहले पिछड़ा माना जाता था, मैं उन्हें देश के विकास इंजन के रूप में देखता हूं... ओडिशा पर्व पर बोले पीएम मोदी
केजरीवाल ने गिनाईं उपलब्धियां, दिल्ली चुनाव से पहले लंबित परियोजनाओं को पूरा करने का किया वादा
कंगना रनौत बोली- महाराष्ट्र में महिलाओं का अपमान करने की वजह से हारी एमवीए