लखीमपुर खीरी: बैंक में बंदूक साफ करते समय गार्ड की बंदूक से चली गोली

ज्वैलर्स के मालिक को लगी गोली, गार्ड के खिलाफ दी पुलिस को तहरीर

लखीमपुर खीरी: बैंक में बंदूक साफ करते समय गार्ड की बंदूक से चली गोली

 गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचार।  नगर के मोहम्मदी रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक में बंदूक साफ करते समय गार्ड की बंदूक से गोली चल गयी जो कुर्सी में सुराख करते हुए निकली और कुछ छर्रे 20 मीटर दूर स्थित एक ज्वैलर्स की पीठ में जा लगी। बैंक प्रबंधक ने ज्वैलर्स को घायल अवस्था में सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक इलाज में छर्रे निकालकर ज्वेलर्स को घर भेज दिया गया। ज्वैलर्स ने गार्ड पर कार्रवाई और बंदूक का लाइसेंस निरस्त कराने के लिए कोतवाली में तहरीर दी है।


पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर उमेश कुमार ने बताया कि सुबह 10 बजे बैंक खुलने पर गार्ड सुनील कुमार बैंक के अंदर कुर्सी पर बैठकर बंदूक की सफाई कर रहा था, तभी अचानक गोली चल गई। गोली कुर्सी को छूते हुए बाहर रोड क्रास कर गयी। उसके बाद जब वह बैंक के बाहर आए तो सामने देखा कि छर्रा लगने से शिवकुमार सोनी घायल हो गए हैं। उन्हें तत्काल सीएचसी में उपचार के लिए ले जाया गया । वहां से प्राथमिक उपचार करा कर उन्हें घर भेज दिया गया है। घायल शिवकुमार सोनी ने बताया गोली लगने से वह घायल हुए हैं। ज्वैलर्स ने गार्ड सुनील कुमार से किसी रंजिश से भी इनकार किया है।उन्होंने गार्ड  की लापरवाही पर कोतवाली में तहरीर देकर गार्ड के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। 

ताजा समाचार

Lucknow News : शिशु मृत्युदर में कमी लाने के लिए एसएनसीयू को और बेहतर करने की जरूरत
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक नाराज, इन डॉक्टरों पर कार्रवाई तय, होगा निलंबन
केंद्र ने ULFA पर प्रतिबंध पांच साल के लिए बढ़ाया, पहली बार 1990 में घोषित किया गया था प्रतिबंधित संगठन
प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के 136वें दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री के आगमन पर विरोध, छात्रों ने कहा-कुलपति की नियुक्ति गलत है
बाराबंकी: लाखों की कीमत से लगीं स्ट्रीट लाइटें हुईं कबाड़
शाहजहांपुर: प्रभारी मंत्री बोले...किसानों को समय से खाद-बीज उपलब्ध कराना प्रशासन की जिम्मेदारी