कानपुर में नए साल से शुरू होगा नौबस्ता का अस्पताल: 13 करोड़ रुपये की आखिरी किस्त शासन ने की जारी
कानपुर, अमृत विचार। नए साल से दक्षिण के लोगों को नौबस्ता में बन रहे 100 बेड के सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सकेगा। हाल में ही नौबस्ता अस्पताल की तीसरी किस्त शासन ने जारी कर दी है।
कानपुर दक्षिण क्षेत्र में 20 से 25 लाख लोगों की आबादी निवास करती है। अधिकतर लोगों को इलाज के लिए हैलट, उर्सला या कांशीराम अस्पताल जाना पड़ता है। नंदलाल चौराहा, चावला मार्केट, फजलगंज, बारादेवी रोड, सीटीआई चौराहा, झकरकटी व टाटमिल चौराहा में जाम की वजह से मरीजों को जल्दी अस्पताल पहुंचना मुश्किल होता है। इसलिए बर्रा बाईपास व नौबस्ता हाइवे के बीच 100 बेड के अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है, जिसका काम वर्ष 2022 के जुलाई माह में शुरू हुआ था।
इसकी लागत 44 करोड़, 44 लाख 53 हजार रुपये है। शासन ने अस्पताल का काम पूरा करने व उपकरण आदि के संबंध में तीसरी किस्त के रूप में 13 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिए हैं, जिससे अब उम्मीद जगाई जा रही है कि दिसंबर तक निर्माणाधीन अस्पताल का काम पूरा हो जाएगा और नए साल से यहां पर ओपीडी व इमरजेंसी का संचालन शुरू हो जाएगा।
अल्ट्रासाउंड व सीटी स्कैन की भी मिलेगा सुविधा
सीएमओ डॉ. आलोक रंजन के मुताबिक 10 हजार वर्ग मीटर में बन रहे अस्पताल का भवन 44 करोड़, 44 लाख 53 हजार के बजट से तैयार किया जा रहा है। कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम को अभी तक 31 करोड़ 11 लाख 17 हजार रुपये का भुगतान हो चुका है। तीसरी किस्त के रूप में 13 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं।
उन्होंने बताया कि इस अस्पताल में नेत्र रोग, अस्थि रोग, बाह्य रोग, दंत रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग, बाल रोग, नाक कान व गला रोग, इमरजेंसी, सर्जरी व पैथोलॉजी विभाग का संचालन किया जाएगा। इसके अलावा अस्पताल में आईसीयू, लेबर रूम, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन की भी सुविधा मरीजों को मिलेगी। अस्पताल के पास ही डॉक्टरों व स्टाफ के लिए रहने की भी व्यवस्था की जा रही है।
स्टाफ व मेडिकल उपकरणों के लिए लिखा पत्र
स्वास्थ्य विभाग की ओर से शासन को एक पत्र भी लिखा गया है, जिसके माध्यम से विभाग ने अस्पताल के संचालन के लिए 35 डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ व सफाई कर्मियों की तैनाती की मांग की है। साथ ही अस्पताल में उपकरण, जांच मशीन, मेज-कुर्सी, दवा आदि की भी डिमांड भेजी गई है।
ये भी पढ़ें- कानपुर में 13 को आएंगे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव...जनसभा कर जुड़गे तो जीतेंगे के नारे को बल देंगे