Kannauj: संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ के पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती, पुरानी रंजिश के चलते छह लोगों पर गोली मारने का आरोप

Kannauj: संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ के पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती, पुरानी रंजिश के चलते छह लोगों पर गोली मारने का आरोप

सौरिख, कन्नौज, अमृत विचार। खेतों पर गए अधेड़ किसान को संदिग्ध परिस्थितियों में पैर में गोली लग गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को मेडिकल कॉलेज तिर्वा भर्ती कराया गया है। घायल ने पुरानी रंजिश के चलते लगभग छह लोगों पर गोली मारने के आरोप लगाए हैं। सूचना पर पहुंचे सीओ एवं फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक वस्तुओं को कब्जे में लिया है।

खड़िनी चौकी क्षेत्र के निजामपुर गांव निवासी राजवीर सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह बैंस रविवार सुबह चार बजे गांव में बाबा जाहरवीर के हो रहे जागरण में शामिल होने एवं गांव के बाहर स्थित खेतों पर जाने की कहकर निकला था। तभी ग्राम पंचायत मोहद्दीनगर में निर्माणाधीन पानी की टंकी के पास पैर में गोली लगने से घायल हो गया। इसके बाद गड्ढे में भरे पानी के पास पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची 112 पुलिस ने घटना के संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए घायल को सीएचसी भर्ती कराया। 

सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश शर्मा भारी पुलिस बल के साथ सीएससी पहुंच गए। जहां से गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज तिर्वा के लिए रेफर किया गया। वहीं घायल राजवीर ने पुरानी रंजिश के चलते गांव समेत अन्य गांव के लगभग आधा दर्जन लोगों पर सबमर्सिबल पंप के पास से उठा ले जाने व जबरन शराब पिलाकर गोली मारने के आरोप लगाए हैं। 

सूचना मिलते ही सीओ ओंकारनाथ शर्मा एवं फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए आवश्यक वस्तुओं को कब्जे में लिया है। वहीं सीओ ने मौजूद प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि अभी तक तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur: 40 रुपये में आईआईटी से पहुंच सकेंगे कानपुर सेंट्रल, यूपीएमआरसी ने दूसरा सेक्शन खोलने से पहले तय किये रूट के रेट

 

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला