बाराबंकी: छात्रवृत्ति परीक्षा में 2492 विद्यार्थी शामिल, आठ केंद्रों पर रही कड़ी सुरक्षा, 504 अनुपस्थित

बाराबंकी: छात्रवृत्ति परीक्षा में 2492 विद्यार्थी शामिल, आठ केंद्रों पर रही कड़ी सुरक्षा, 504 अनुपस्थित

बाराबंकी,अमृत विचार। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति के लिए परीक्षा रविवार को जिले के आठ केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई। आठों केंद्रों पर मिलाकर परीक्षा में पंजीकृत 2996 विद्यार्थियों में 2492 बच्चों ने प्रतिभाग किया, जबकि 504 बच्चे परीक्षा देने नहीं पहुंचे। परीक्षा को लेकर केंद्रों पर गहमागहमी का माहौल रहा।

कक्षा आठ में अध्ययनरत बच्चों को राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए जिले में आठ केंद्र बनाए गए थे। रविवार को सुबह आठ बजे के बाद से ही शहर के राजकीय इंटर कॉलेज और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज समेत अन्य कॉलेजों में छात्र-छात्राओं संग उनके अभिभावक पहुंचने शुरू हो गये थे। जांच के बाद सभी को परीक्षा केंद्र परिसर में प्रवेश दिया गया। सुबह 11 बजे से एक बजे तक परीक्षा हुई। परीक्षा के प्रश्नपत्र में प्रथम भाग सामान्य मानसिक योग्यता परीक्षण था। जिसमें 90 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गये थे। द्वितीय भाग शैक्षिक अभिरुचि परीक्षण था। जिसमें 90 बहुविकल्पीय प्रश्न (35 विज्ञान, 35 सामाजिक विज्ञान एवं 20 प्रश्न गणित) के थे। प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित था। परीक्षा के बाद बच्चे अपने अभिभावकों के साथ घर गए। राजकीय इंटर कालेज में पंजीकृत 528 में से 442 बच्चों ने प्रतिभाग। इसी तरह राजकीय बालिका इंटर कालेज में 576 में से 488, राजकीय इंटर कालेज, बरौलीजाटा  में 384 में से 316, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सतरिख में 300 में से 245, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज देवा में 300 में से 237, शहर के अजीमुद्दीन अशरफ इस्मालिया इंटर कॉलेज में 300 में से 254., जमील उर रहमान किदवाई गर्ल्स इंटर कालेज में 358 में से 308 के साथ किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इस्माईलपुर में 250 में से 202 बच्चों ने परीक्षा दी। शिक्षा विभाग की ओर से लगाई गई टीमें केंद्रो पर अलर्ट रहीं। 

एक महीने चली थी आवेदन प्रक्रिया

वर्ष 2025-26 के लिए राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना के तहत पात्रों के चयन के लिए अगस्त से सितंबर के मध्य आवेदन प्रक्रिया चली थी। इस योजना में आठवीं के छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था। सातवीं कक्षा में न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण बच्चों को पात्र माना गया है। अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को पांच प्रतिशत अंकों की छूट दी गई है।

3.50 लाख से अधिक न हो वार्षिक आय

अभिभावकों की वार्षिक आय 3.50 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से जिले के 2996 बच्चों को योजना के तहत होने वाली परीक्षा के लिए पात्र पाया गया था। यह बच्चे रविवार को हुई परीक्षा में शामिल हुए। इसके लिए जिले में आठ केंद्र बनाए गए थे।

जिला विद्यालय निरीक्षक ओ.पी. त्रिपाठी ने बताया कि सभी केंद्रों पर परीक्षा सकुशल संपन्न हुई।  कहीं से नकल की शिकायत नहीं पाई गई। परीक्षा के दौरान किसी भी केंद्र पर कोई भी समस्या नहीं हुई। उन्होंने बताया कि परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को 9वीं से 12वीं तक पढ़ाई लिखाई के लिये छात्रवृत्ति मिलेगी।

यह भी पढ़ें: Knee Pain : खराब घुटने को SGPGI के डॉक्टर कर रहे ठीक, नहीं पड़ती प्रत्यारोपण की जरूरत, दर्द से भी लोगों को मिल रहा आराम

ताजा समाचार

Unnao News: कार्तिक पूर्णिमा पर्व के अवसर पर रहेगा रूट डायवर्जन, यहां से होकर न गुजरें
मंच पर परफॉर्म करना हमेशा मेरा पहला प्यार रहेगा : आयुष्मान खुराना
देव दीपावली उत्सव में 3डी लेजर शो के जरिए दिखाया जाएगा काशी का इतिहास, 24 प्रोजेक्टर का होगा इस्तेमाल
तुलसी गबार्ड 'डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस' के रूप में देंगी सेवाएं, डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा
IND vs SA : 'जाओ और खुद को साबित करो', खिलाड़ियों के प्रदर्शन से बेदह खुश हैं सूर्यकुमार 
परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024: पढ़ाई, लिखाई के साथ परिक्षा भी जरूरी, स्कूलों में प्रत्येक शनिवार बच्चों का लिया जाए टेस्ट