शाहजहांपुर: बिजली के खंभे में करंट से हुई किसान की मौत
खेत में पानी लगा रहा था किसान, खंभे में उतरा करंट
शाहजहांपुर, अमृत विचार। गांव पलिया दारोबस्त में खेत पर पानी लगा रहे किसान की बिजली के खंभे में करंट लगने से मौत हो गई। परिजनों ने आनन फानन में उसे सीएचसी लेकर पहुंच तो डॉक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। कटरा थाना क्षेत्र के गांव पलिया दरोबस्त निवासी 45 वर्षीय मुकेश के खेत में बिजली का खंभा लगा था। शुक्रवार की शाम करीब 5:30 बजे वह खेत पर पानी लगा रहा था।
इसी बीच किसान ने बिलजी का खंभा पकड़ लिया जिसमें हाई वोल्टेज करंट आ रहा था। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोस में खेत पर काम कर रहे किसान दौड़कर गए और उसे बेहोशी की हालत में उठाकर अलग किया। इधर, जानकारी मिलने पर परिजन भी खेत पर पहुंच गए और तत्काल सीएचसी लेकर पहुंच गए। डॉ. फैजान खां ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं ग्रामीणों की सूचना पर विद्युत सब स्टेशन से बिजली की आपूर्ति बंद की गई। प्रभारी निरीक्षक ओमशंकर शुक्ला ने मौके पर पहुंच कर मुवायना किया और शव का पोस्टमार्टम कराया। किसान की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।