कासगंज: ढूंढे नहीं मिल रही डीएपी, किसानों को फिलहाल करना पड़ेगा इंतजार

रवि की फसल बुवाई को लेकर अभी से हुई समस्या 

कासगंज: ढूंढे नहीं मिल रही डीएपी, किसानों को फिलहाल करना पड़ेगा इंतजार

कासगंज, अमृत विचार। जब-जब फसल बुआई का समय आता है तब-तब जिले में खाद का संकट किसानों को झेलना पड़ता है। अब रबी फसल की बुवाई का समय नजदीक आया है तो किसानों के सामने खाद की समस्या फिर से खड़ी हो गई है। डीएपी खाद ढूंढे नहीं मिल रही। इसको लेकर किसानों में आक्रोश दिखाई दे रहा है। इस बीच स्पष्ट हुआ है कि डीएपी का संकट बरकरार रहेगा। किसानों को अभी पांच दिन तक इंतजार करना होगा।

जिले की अधिकतर सहकारी समितियों पर डीएपी खाद खत्म हो गई है। किसान परेशान हैं। उन्हें गेहूं की बुवाई की चिंता सता रही है। इस समय गेहूं, जौ की फसल की बुवाई का सीजन चल रहा है। पिछले दिनों तक 2827 मीट्रिक टन डीएपी खाद की आपूर्ति की जा सकी है, लेकिन जरूरत अभी 61 सौ मीट्रिक टन की है। अधिकतर समितियों पर खाद खत्म हो चुकी है। किसी समिति पर खाद बची भी है तो वह इतनी नहीं है कि किसानों की जरूरत पूरी हो सके। खाद समाप्त होने से समितियों पर ताले लटक गए हैं। नतीजा खाद लेने पहुंचे किसान ताला लटका देख कर लौट जाते हैं। गेहूं की फसल दिसंबर के पहले पखवाड़े तक बोई जाएगी, लेकिन किसानों के सामने खाद का संकट आ गया है। उनकी चिंता बढ़ गई है। किसानों को अपनी फसल की बुवाई के पिछड़ने का डर लगने लगा है। विभाग की मानें तो अभी खाद की रैक को आने में पांच दिन का समय लग सकता है। जिला कृषि अधिकारी अवधेश मिश्रा ने बताया कि फसलों का रकबा बढ़ जाने के कारण उर्वरको की मांग बढ़ गई है। फिलहाल डीएपी की उपलब्धता नहीं है। 15 नवंबर तक डीएपी आने की संभावना है। 

फसलों पर एक नजर

  • 45 सौ हेक्टेयर में आलू की होती है फसल
  • 65 सौ हेक्टेयर में हरी मटर
  • 17 200 हेक्टेयर में सरसों की फसल
  • 2460 हेक्टेयर में दलहन की फसल
  • 15 सौ हेक्टेअर में सब्जियों की फसल
  • 98 हजार हेक्टेअर में गेंहू जौ की फसल

ताजा समाचार

Unnao News: कार्तिक पूर्णिमा पर्व के अवसर पर रहेगा रूट डायवर्जन, यहां से होकर न गुजरें
मंच पर परफॉर्म करना हमेशा मेरा पहला प्यार रहेगा : आयुष्मान खुराना
देव दीपावली उत्सव में 3डी लेजर शो के जरिए दिखाया जाएगा काशी का इतिहास, 24 प्रोजेक्टर का होगा इस्तेमाल
तुलसी गबार्ड 'डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस' के रूप में देंगी सेवाएं, डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा
IND vs SA : 'जाओ और खुद को साबित करो', खिलाड़ियों के प्रदर्शन से बेदह खुश हैं सूर्यकुमार 
परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024: पढ़ाई, लिखाई के साथ परिक्षा भी जरूरी, स्कूलों में प्रत्येक शनिवार बच्चों का लिया जाए टेस्ट