हरदोई में कर्ज से परेशान राजमिस्त्री ने फंदा लगाकर दी जान, जानिए क्या बोली पुलिस

सीओ बोले- शराब का था आदी, घरेलू झगड़ा में लगाई फांसी

हरदोई में कर्ज से परेशान राजमिस्त्री ने फंदा लगाकर दी जान, जानिए क्या बोली पुलिस

हरदोई। बैंक के कर्ज से परेशान राजमिस्त्री ने गांव के  बाग में एक पेड़ से फंदा लगाकर जान दे दी। बाग में शव लटकता देख गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों कि उसने किसान क्रेडिट कार्ड पर बैंक से 40 हजार का कर्ज ले रखा था, जिसकी अदायगी न होने पर उसने ऐसा कदम उठाया। वहीं दूसरी तरफ सीओ सण्डीला सत्येंद्र सिंह का कहना था कि अधेड़ शराबी किस्म का था और घरेलू झगड़े के चलते उसने आत्महत्या की।

बताया गया है कि अतरौली थाने के जगह रख निवासी 50 वर्षीय  महादेव पुत्र भोले पेशे से राजमिस्त्री था। रविवार की सुबह गांव के दक्षिण एक बाग़ में उसका शव एक पेड़ में गमछे से फांसी पर लटकता हुआ देखा गया। इसका पता होते ही वहां हड़कंप मच गया। उसके पुत्र पुष्पेंद्र की सूचना पर वहां पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए छानबीन शुरू कर दी है। 

जैसा कि बताया जा रहा है कि महादेव ने किसान क्रेडिट कार्ड पर बैंक से 40 हजार का कर्ज लिया था, जिसकी अदायगी न होने पर उसने ऐसा कदम उठाया। वहीं सीओ सण्डीला सत्येंद्र सिंह ने उसके पुत्री पुष्पेंद्र के हवाले से बताया कि अधेड़ शराब का आदी था, उसने घरेलू झगड़े के चलते आत्महत्या की। फिलहाल पुलिस गहराई से जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: वर्दीवाला लुटेरा: वाराणसी में हाईप्रोफाइल जुए पर अखिलेश यादव का तंज, कहा 'भाजपाई भ्रष्टाचार की धारावाहिक फिल्म'

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला