अयोध्या: दो पत्नियों के बीच हुए झगड़े में गई नवजात की जान, पहली पत्नी व पति हिरासत में
तारुन थाना क्षेत्र के तमकीनगंज गांव का मामला
तारुन/अयोध्या, अमृत विचार। तारुन थाना क्षेत्र के तमकीनगंज गांव में एक परिवार में दो पत्नियों के बीच हुए झगड़े में नवजात शिशु की मौत का मामला सामने आया है। शिकायत पर पहुंची पुलिस ने पति और पहली पत्नी को हिरासत में ले लिया है। घटना तारुन थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत तमकीनगंज की शनिवार भोर की बताई जा रही है।
गांव निवासी राधेश्याम निषाद की पहली पत्नी देवमती है। इसके कोई संतान नहीं थी। बच्चे न होने के चलते उन्होंने एक वर्ष पहले गोसाईगंज थाना क्षेत्र कटरा निवासी जूही निषाद से कोर्ट मैरिज कर ली थी। जिससे एक बेटी डेढ़ माह की थी। पुलिस के अनुसार दूसरी पत्नी शुक्रवार को यहां ससुराल आई हुई थी। दूसरी पत्नी जूही का आरोप है कि शनिवार की सुबह पहली पत्नी मारपीट एवं झगड़ा करने लगी। इसी दौरान हाथापाई में नवजात शिशु को चोट लग गई।
जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी ग्राम प्रधान रामशंकर यादव ने पुलिस को दी। प्रभारी निरीक्षक सुमित श्रीवास्तव ने बताया कि पति और उसके पहली पत्नी को हिरासत में लिया गया है। तहरीर मिलते ही उचित कार्रवाई की जाएगी। घटनास्थल पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी बीकापुर सुरेंद्र सिंह ने परिजनों से पूछताछ कर मौका मुआयना किया।
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर विस्फोट, 21 लोगों की मौत और 30 घायल