संभल: बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में दो लोगों की मौत

मकान का निर्माण कराने के लिए नोएडा से आया था युवक

संभल: बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में दो लोगों की मौत

संभल, अमृत विचार। हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र में गांव हाफिजपुर तिराहे पास दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में  दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने  दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। 

बहजोई थाना क्षेत्र के गांव समनपुर निवासी वीरेंद्र का इकलौता बेटा बबलू (22 ) मां व तीन बहनों के साथ नोएडा में रहता था। कुछ दिन पहले पिता वीरेंद्र की मौत होने के बाद बबलू ने सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव करेली निवासी मौसा के पास प्लाट ले लिया था। एक दो दिन पहले बबलू मां व बहनों के साथ प्लाट में मकान का निर्माण कराने के लिए करेली आया था। गुरुवार को बबलू साथी के साथ बाइक पर सवार होकर संभल चंदौसी मार्ग पर गांव टांडा मोहम्मदपुर से हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र के गांव हाफिजपुर के रास्ते पर जा रहा था। सामने से गांव हाफिजपुर निवासी सर्वेश (55)  बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए पेट्रोल पंप पर जा रहे थे। गांव हाफिजपुर तिराहे के पास बबलू व सर्वेश की बाइकें आमने सामने से भिड़ गईं। जिससे बाइकों पर सवार तीनों लोग घायल हो गए। आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस और परिजन पहुंच गए। घायल बबलू और सर्वेश को जिला अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टर ने  बबलू व सर्वेश को मृत घोषित कर दिया। बबलू के घायल साथी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।