मुरादाबाद : पुलिस से नोकझोंक सपा प्रत्याशी को पड़ी महंगी, 17 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मुरादाबाद। कुंदरकी से सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान को पुलिस से हॉट टॉक करना महंगा पड़ गया। मूंढापांडे पुलिस की तरफ से सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान व उनके बेटे और 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान के खिलाफ यह कार्रवाई तीन दिन पहले हुई पुलिस से नोकझोंक के बाद की गई है।
तीन दिन पूर्व वायरल हुई वीडियो में सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने आरोप लगाया था कि पुलिस उनका और उनके समर्थकों का उत्पीड़न कर रही है। उनका कहना था कि कार्यकर्ता को मूंढापांडे थाने की हवालात में बंद कर दिया गया। इसका पता चलने पर रिजवान उसे छुड़ाने के लिए थाने पहुंचे थे। इस दौरान उनकी पुलिस से काफी गहमा गहमी हुई। उनका आरोपी था कि रामवीर का चुनाव भाजपा कार्यकर्ता नहीं, बल्कि पुलिस लड़ा रही है।
इस दौरान हाजी रिजवान ने कहा था कि मुझे जेल में डाल दो। आप बगैर चुनाव के ही रामवीर (भाजपा प्रत्याशी) को जीत का सर्टिफिकेट दे दो। इस मामले में पुलिस ने दरोगा नरेंद्र कुमार की तहरीर पर हाजी रिजवान व उनके बेटे और 15 अज्ञात के खिलाफ धारा 223, 191(2), 121(1), 132, 221, 351 और 66ई में रिपोर्ट दर्ज की है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान की पुलिस से झड़प, बोले- लोकतंत्र का घोटा जा रहा गला...VIDEO वायरल