मुरादाबाद : उड़ाई जा रहीं आचार संहिता की धज्जियां, सांसद चंद्रशेखर के काफिले का वीडियो वायरल

मुरादाबाद : उड़ाई जा रहीं आचार संहिता की धज्जियां, सांसद चंद्रशेखर के काफिले का वीडियो वायरल

मुरादाबाद। पाकबड़ा थाना क्षेत्र के रतनपुर कला में कुंदरकी विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी हाजी चांद बाबू के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद के काफिले में जमकर आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई गईं। जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता चंद्रशेखर के काफिले में शामिल गाड़ियों में छतों और खिड़कियों पर लटके नजर आए। जिसका वीडियो सोशल साइट पर तेजी से वायरल हुआ।

रविवार को आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद कुंदरकी विधानसभा के गांव रतनपुर कला में पार्टी प्रत्याशी हाजी चांद बाबू के समर्थन में प्रचार करने पहुंचते थे। अपने काफिले के साथ चंद्रशेखर आजाद जब रतनपुर कला पहुंचे तो लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान किसी ने उनके काफिले की वीडियो बनाकर सोशल साइट पर वायरल कर दी। वीडियो में दिख रहा है कि चंद्रशेखर आजाद के काफिले में कार्यकर्ता कारों की खिड़कियों और छतों पर चढ़कर नारेबाजी कर रहे है। जिससे चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ी हैं।

संविधान खत्म करना चाहती है भाजपा : चंद्रशेखर
मैनाठेर। थाना क्षेत्र के ग्राम गुरेर में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने रविवार की दोपहर में कुंदरकी में होने वाले उपचुनाव को लेकर पार्टी के प्रत्याशी चांद बाबू के समर्थन में नुक्कड़ सभा की। जिसमें उन्होंने भाजपा पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा संविधान समाप्त खत्म करना चाहती है। युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करनी वाली सरकार को आने वाले विधानसभा चुनाव में उखाड़ फेंकने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वह गरीब शोषित वर्ग की आवाज उठाते रहेंगे। असपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सत्ता परिवर्तन के लिए हम सबको मिलकर संघर्ष करना होगा। कुंदरकी विधानसभा सीट पर उपचुनाव है और यह चुनाव प्रदेश की फिजा को बदल कर रख देगा, इसलिए सभी को संघर्ष करना होगा। उन्होंने भाजपा की प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह वादों वाली सरकार है। चुनाव से पहले बहुत से वादे किए थे, लेकिन पूरा आज तक एक भी नहीं कर पाए हैं। सरकार ने रोजगार, किसान, व्यापारी हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ करने की बात कही थी। मगर कोई भी वादा पूरा नहीं किया।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: अखिलेश यादव  कुंदरकी की जनसभा में भरेंगे हुंकार

ताजा समाचार

पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की गवाहों के बयान संबंधी याचिका
'विजय 69' ने मेरी क्रिकेट के लिए संघर्ष की यादें ताजा कर दीं, सुरेश रैना ने शेयर किया भावुक पोस्ट 
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार
नोएडा: अतिक्रमण हटाते समय जेवर नगरपालिका के अधिकारियों पर हमला, 25 के खिलाफ मामला दर्ज
आबकारी नीति मामला: सुप्रीम कोर्ट जमानत शर्तों में ढील देने की सिसोदिया की याचिका पर सुनवाई को सहमत
Unnao: किसान सम्मान निधि पाने के लिए करानी होगी फार्मर रजिस्ट्री, शासन ने किया अनिवार्य, इस दिन से ग्राम पंचायतों में चलेगा विशेष अभियान...