IND vs SA: सैमसन के शतक, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 203 रनों का लक्ष्य

IND vs SA: सैमसन के शतक, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 203 रनों का लक्ष्य

डरबन। संजू सैमसन (107)और तिलक वर्मा (33) रनों की शानदार पारियों की बदौलत भारत ने शुक्रवार को पहले टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 203 रनों का लक्ष्य दिया। आज यहां दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मारक्रम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने चौथे ही में अभिषेक शर्मा (सात) का विकेट गवां दिया।

अभिषेक को गेराल्ड कोएत्जी ने मारक्रम के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान सूर्यकुमार यादव ने संजू सैमसन के साथ तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 66 रन जोड़े। नौवें ओवर में पैट्रिक क्रूगर ने सूर्यकुमार यादव को आउट कर पवेलियन भेज दिया। सूर्यकुमार यादव ने 17 गेंदों में दो चौके और एक छक्का लगाते हुये (21) रन बनाये।

इसके बाद तिलक वर्मा ने सैमसन के साथ तीसरे विकेट लिये 77 रनों की साझेदारी की। 15वें ओवर में तिलक वर्मा आउट हुये। उन्होंने 18 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के लगाते हुए (33) रन बनाये। संजू सैमसन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंदों में सात चौके और 10 छक्के लगाते हुये (107) रनों की पारी खेली। उन्हें 16वें ओवर में एन पीटर ने आउट किया। इसके बाद कोई भारतीय बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के आगे अधिक देर तक नहीं टिक सका। हार्दिक पंड्या दो रन बनाकर आउट हुये।

रिंकू सिंह (11) और अक्षर पटेल (सात) रन बनाकर आउट हुये। 20वें ओवर में यानसन ने अर्शदीप सिंह (चार) को बोल्ड आउट किया लेकिन यह गेंद नो बाल थी। मैच की आखिरी गेंद पर रवि बिश्नोई (एक) रनआउट हुये। अर्शदीप सिंह पांच रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 202 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। दक्षिण अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोएत्जी ने तीन विकेट लिये। मार्को यानसन, केशव महाराज, एन पीटर और पैट्रिक क्रूग ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

ये भी पढ़ें : वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज Alzarri Joseph दो मैचों के लिए निलंबित, कप्तान संग हुई थी बहस

ताजा समाचार

खेल-खेल में उभर रहा खिलाड़ियों का Talent, सेमीफाइनल में पहुंचा DPS और आर्मी पब्लिक स्कूल 
Unnao: माफिया ने कर डाला 2400 घन मीटर अवैध खनन; 'अमृत विचार' की खबर का संज्ञान लेकर जांच करने पहुंची राजस्व टीम
कांग्रेस बोली- पीएम मोदी कब करेंगे मणिपुर का दौरा, कब लेंगे अमित शाह अपनी ‘घोर विफलताओं’ की जिम्मेदारी?
मार्शल आर्ट के होंगे हाई वोल्टेज मुकाबले, Kombat Creed Championship का होने जा रहा है आयोजन
Bareilly: उपचुनाव में भाजपा की बेईमानी के बाद भी 5-6 सीटें जीतेगी सपा, शिवपाल सिंह का दावा
Exclusive: कानपुर में बारादेवी चौराहा सबसे अशांत, मैनावती मार्ग पर कानों को राहत, शहर में मानक से ज्यादा कई सड़कों पर शोरगुल