Barabanki News : ट्रैक्टर टॉली ने मासूम को रौंदा, जियारत करने आया था परिवार

परिजनों से पीएम कराने से किया मना, शव लेकर गये,

Barabanki News : ट्रैक्टर टॉली ने मासूम को रौंदा, जियारत करने आया था परिवार

बाराबंकी, अमृत विचार : कस्बा देवा स्थित सूफी संत की मजार पर जियारत करने आये एक परिवार के साथ आई पांच वर्षीय मासूम बच्ची को ट्रैक्टर टॉली ने रौंद दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसको सीएचसी देवा भेजा। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरकर ट्रैक्टर टॉली को कब्जे में ले लिया है। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया और शव अपने साथ लेकर चले गए l

बरेली जनपद के थाना कैंट अंतर्गत मोहल्ला खेरिया निजामत खान के रहने वाले शाहिद अपने परिवार के साथ गुरुवार को कस्बा देवा स्थित सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के नौचंदी मेले में आए थे और कस्बा स्थित एक गेस्ट हाउस में रुके हुए थे। शुक्रवार की दोपहर करीब 3:00 बजे उसकी पुत्री आयशा उम्र 5 वर्ष गेस्ट हाउस के बाहर एक दुकान पर सामान लेने गई थी। वापस आते समय एक ट्रैक्टर ट्राली ने आयशा को रौंद दिया। सूचना पर पहुंचे उप निरीक्षक सुमित कुमार वर्मा और आरक्षी उत्तम चतुर्वेदी ने आयशा को सीएचसी देवा पहुंचाया।  जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर देवा अनिल कुमार पांडे ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया गया है। आयशा के परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है और पोस्टमार्टम कराने से भी मना कर दिया। इसलिए शव का पंचायत नामा भरकर परिजनों के सुपर्द कर दिया गया। परिजन शव लेकर अपने घर वापस चले गए हैं।

रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव

थाना क्षेत्र के रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में देखा गया। स्टेशन अधीक्षक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिनाख्त कर शव को पीएम के लिए भेजा। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना रामनगर के ग्राम मीतपुर निवासी चन्द्रभाल त्रिवेदी का 22 वर्षीय पुत्र प्रेम उर्फ रवी गुरुवार की शाम किसी काम से र से निकला था। जब देर रात तक घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया। शुक्रवार की सुबह चौकाघाट क्रासिंग के निकट एक पट्रोल के पीछे रेलवे लाइन पर उसका छत विछत शव पड़े होने की सूचना रेलवे स्टेशन अधीक्षक के द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गयी।

घटना स्थल पर पहुंचे उपनिरीक्षक वीरपाल, आरक्षी सुजीत व पुनीत ने शव को कब्जे में लेकर मृतक की जमा तलाशी की। इस दौरान उसके पास से मिले मोबाइल फोन से परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंचे पिता ने मृतक के शव की अपने पुत्र रवी के रूप में पहचान की। मौत की सूचना परिजनों को होते ही कोहराम मच गया। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक अजय त्रिपाठी ने बताया रेल दुर्घटना में मौत हुई है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : दो मिनट में तुम्हारी प्रधानी निकाल भेज दूंगा जेल...

 

ताजा समाचार

Kanpur Crime: कमलेश फाइटर पर जल्द होगी गैंगस्टर की कार्रवाई...जेल में बंद है आरोपी
ट्रेलर देखा होगा अब पिक्चर ही देखोगे...कानपुर में सपा नेता सम्राट विकास यादव को फोन पर मिली धमकी, Audio वायरल
मुरादाबाद: नदी पार करते हुए बह गईं सात महिलाएं, दो लापता, पांच को ग्रामीणों ने बचाया
Unnao Crime: युवक को चाकू घोंपकर किया घायल...झोंका फायर, एसपी ऑफिस से 500 मीटर दूर हुई वारदात से मचा हड़कंप
Unnao Crime: खेत में नरकंकाल मिलने से फैली सनसनी...फोरेंसिक टीम ने जांच कर एकत्र किए साक्ष्य
मुरादाबाद: गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए बने ऑटो लिफ्टर, पुलिस ने दबोचे दो शातिर चोर