Barabanki News : महिलाओं को समान वेतन का अधिकार, सुरक्षा के लिए कई हेल्पलाइन नंबर
मिशन शक्ति अभियान के तहत एसडीएम व सीओ ने छात्राओं को बताए अधिकार
बाराबंकी, अमृत विचार : सफलता का प्रयास यदि सही है, लेकिन लक्ष्य का निर्धारण नहीं है, तो सफलता कभी प्राप्त नहीं हो सकती। इसलिए प्रयास के साथ लक्ष्य का निर्धारण करना बेहद जरूरी है। तभी मेहनत और लगन से लक्ष्य की प्राप्ति हो सकती है।
यह बातें कस्बे के राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज में मिशन शक्ति अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में बालिकाओं को संबोधित करते हुए एसडीएम राजेश कुमार विश्वकर्मा ने कहीं। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि महिला कोई अपराध करती है तो उसकी गिरफ्तारी महिला सिपाही या महिला अधिकारी कर सकती है। महिलाओं को समान वेतन का अधिकार दिया गया है। यदि वह गर्भावस्था अवकाश लेती है तो उनका वेतन किसी भी दशा में काटा नहीं जा सकता। उन्होने कहा कि फालतू की बातों पर ध्यान न देकर सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान दें तो सफलता अवश्य मिलेगी।
सीओ जगतराम कनौजिया ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा महिला सुरक्षा के लिए कई हेल्पलाइन नम्बर जारी किये गये हैं। सबसे महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नम्बर 112 है। जिस पर सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई शुरू हो जाती है। मौजूदा समय में सभी फसादों की जड़ मेाबाईल फोन है। फोन को यदि पढ़ाई के दृष्टिगत इस्तेमाल किया जाये तो जानकारी का अम्बार भरा हुआ है, लेकिन अज्ञानता के कारण युवा इसका गलत तरीके से उपयोग करने लगते हैं। जिसके दुष्परिणाम देखने को मिलते हैं। तकनीकी युग में साइबर अपराध बढ़ेते जा रहे हैं। इसलिए फोन पर किसी भी अंजान व्यक्ति को कोई भी जानकारी न दें। जिससे आप सुरक्षित रह सकते हैं। इस मौके पर कोतवाल डी के सिंह, एसआई साधना सिंह और विद्यालय की प्रधानाचार्य पूनम समेत अध्यापक अध्यापिकाएं व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- Lucknow News : दो मिनट में तुम्हारी प्रधानी निकाल भेज दूंगा जेल...