बदायूं: मां-बेटे के मिले शव, दोनों की नाक से निकल रहा था खून फिर भी मौत का स्पष्ट नहीं हुई वजह

पुलिस ने कराया शवों का पोस्टमार्टम, मौत का कारण स्पष्ट न होने पर प्रिजर्व किया गया बिसरा

बदायूं: मां-बेटे के मिले शव, दोनों की नाक से निकल रहा था खून फिर भी मौत का स्पष्ट नहीं हुई वजह

बदायूं, अमृत विचार।  थाना उघैती क्षेत्र के गांव सराय सांवल में मां-बेटे का शव अलग-अलग चारपाई पर पड़े मिले। दोनों की नाक से खून निकल रहा था। जिससे दोनों के विषाख्त पदार्थ खाने या कीड़ा काटने से मौत का अंदेशा लगाया जा रहा था। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ ने मौका मुआयना किया। फारेंसिक टीम ने मौके से नमूना लिए। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ। जिसके चलते विसरा प्रिजर्व किया गया है। 


गांव निवासी प्रेम शंकर (45) पुत्र कोमिल के पास दो बीघा जमीन थी। वह ई-रिक्शा चलाते थे। जिससे उनका और उनकी मां प्रेमवती उर्फ नन्हीं देवी (68) का जीवनयापन हो रहा था। शुक्रवार सुबह पड़ोस में रहने वाली बच्ची बंदरों का भगाने के लिए उनके पीछे गईं तो प्रेम शंकर के घर का सामान फैला मिला। प्रेम शंकर और प्रेमवती का शव अलग-अलग चारपाई पर पड़े थे। दोनों के चेहरे सूजे हुए थे। नाक से खून निकल रहा था। वहां बहुत दुर्गंध आ रही थी। बच्ची की चीख निकल गई। ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। गांव के प्रधान कुलदीप शर्मा को सूचना देकर बुलाया। प्रधान की सूचना पर थानाध्यक्ष राजेश कौशिक गांव पहुंचे और अधिकारियों को सूचित किया। सीओ उमेश चंद्र मौके पर पहुंचे। फारेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। ग्रामीणों ने बताया कि प्रेम शंकर की शादी लगभग 10 साल पहले हुई थी। एक या दो साल बाद ही पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। प्रेम शंकर के पिता की मौत हो चुकी है। मौत से पहले उन्होंने अपनी चार बीघा जमीन प्रेम शंकर और बेटी लौंगश्री को दे दी थी। दो बीघा में गुजारा न होने की वजह से उन्होंने ई-रिक्शा चलाना शुरू किया था। प्रेम शंकर के शराब पीने की वजह से अक्सर उसका और उसकी मां प्रेमवती का झगड़ा होता रहता था लेकिन उन दोनों की किसी से भी रंजिश नहीं थी। न ही आज तक किसी से झगड़ा हुआ है। प्रेम शंकर के ताऊ भगवंत पुत्र देवी ने बताया कि उन्होंने बुधवार की शाम प्रेमवती को कपड़े धोते देखा था। जिसके बाद वह नजर नहीं आईं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। जिसमें मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ। 

दोनों के अलग - अलग चारपाई पर मिले शव 
एसपी देहात केके सरोज ने बताया कि उघैती क्षेत्र के गांव सराय सांवल में मां-बेटे के अलग-अलग चारपाई पर शव मिले थे। शव का पोस्टमार्टम कराया गया। जिसमें मौत का कारण स्पष्ट न होने पर विसरा प्रिजर्व किया गया है। आगे की जांच की जा रही है।

ताजा समाचार

Kanpur Crime: कमलेश फाइटर पर जल्द होगी गैंगस्टर की कार्रवाई...जेल में बंद है आरोपी
ट्रेलर देखा होगा अब पिक्चर ही देखोगे...कानपुर में सपा नेता सम्राट विकास यादव को फोन पर मिली धमकी, Audio वायरल
मुरादाबाद: नदी पार करते हुए बह गईं सात महिलाएं, दो लापता, पांच को ग्रामीणों ने बचाया
Unnao Crime: युवक को चाकू घोंपकर किया घायल...झोंका फायर, एसपी ऑफिस से 500 मीटर दूर हुई वारदात से मचा हड़कंप
Unnao Crime: खेत में नरकंकाल मिलने से फैली सनसनी...फोरेंसिक टीम ने जांच कर एकत्र किए साक्ष्य
मुरादाबाद: गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए बने ऑटो लिफ्टर, पुलिस ने दबोचे दो शातिर चोर