बदायूं: मां-बेटे के मिले शव, दोनों की नाक से निकल रहा था खून फिर भी मौत का स्पष्ट नहीं हुई वजह

पुलिस ने कराया शवों का पोस्टमार्टम, मौत का कारण स्पष्ट न होने पर प्रिजर्व किया गया बिसरा

बदायूं: मां-बेटे के मिले शव, दोनों की नाक से निकल रहा था खून फिर भी मौत का स्पष्ट नहीं हुई वजह

बदायूं, अमृत विचार।  थाना उघैती क्षेत्र के गांव सराय सांवल में मां-बेटे का शव अलग-अलग चारपाई पर पड़े मिले। दोनों की नाक से खून निकल रहा था। जिससे दोनों के विषाख्त पदार्थ खाने या कीड़ा काटने से मौत का अंदेशा लगाया जा रहा था। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ ने मौका मुआयना किया। फारेंसिक टीम ने मौके से नमूना लिए। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ। जिसके चलते विसरा प्रिजर्व किया गया है। 


गांव निवासी प्रेम शंकर (45) पुत्र कोमिल के पास दो बीघा जमीन थी। वह ई-रिक्शा चलाते थे। जिससे उनका और उनकी मां प्रेमवती उर्फ नन्हीं देवी (68) का जीवनयापन हो रहा था। शुक्रवार सुबह पड़ोस में रहने वाली बच्ची बंदरों का भगाने के लिए उनके पीछे गईं तो प्रेम शंकर के घर का सामान फैला मिला। प्रेम शंकर और प्रेमवती का शव अलग-अलग चारपाई पर पड़े थे। दोनों के चेहरे सूजे हुए थे। नाक से खून निकल रहा था। वहां बहुत दुर्गंध आ रही थी। बच्ची की चीख निकल गई। ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। गांव के प्रधान कुलदीप शर्मा को सूचना देकर बुलाया। प्रधान की सूचना पर थानाध्यक्ष राजेश कौशिक गांव पहुंचे और अधिकारियों को सूचित किया। सीओ उमेश चंद्र मौके पर पहुंचे। फारेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। ग्रामीणों ने बताया कि प्रेम शंकर की शादी लगभग 10 साल पहले हुई थी। एक या दो साल बाद ही पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। प्रेम शंकर के पिता की मौत हो चुकी है। मौत से पहले उन्होंने अपनी चार बीघा जमीन प्रेम शंकर और बेटी लौंगश्री को दे दी थी। दो बीघा में गुजारा न होने की वजह से उन्होंने ई-रिक्शा चलाना शुरू किया था। प्रेम शंकर के शराब पीने की वजह से अक्सर उसका और उसकी मां प्रेमवती का झगड़ा होता रहता था लेकिन उन दोनों की किसी से भी रंजिश नहीं थी। न ही आज तक किसी से झगड़ा हुआ है। प्रेम शंकर के ताऊ भगवंत पुत्र देवी ने बताया कि उन्होंने बुधवार की शाम प्रेमवती को कपड़े धोते देखा था। जिसके बाद वह नजर नहीं आईं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। जिसमें मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ। 

दोनों के अलग - अलग चारपाई पर मिले शव 
एसपी देहात केके सरोज ने बताया कि उघैती क्षेत्र के गांव सराय सांवल में मां-बेटे के अलग-अलग चारपाई पर शव मिले थे। शव का पोस्टमार्टम कराया गया। जिसमें मौत का कारण स्पष्ट न होने पर विसरा प्रिजर्व किया गया है। आगे की जांच की जा रही है।

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला