लखीमपुर खीरी: पूर्व विधायक के बेटे की स्कॉर्पियो में ट्रक ने टक्कर मारी, घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर बुधवार की देर रात ट्रक ने श्रीनगर के पूर्व विधायक की स्कॉर्पियो में टक्कर मार दी। इससे स्कार्पियो चला रहा उनका बेटा मामूली रूप से चोटिल हो गया। हादसे के बाद चालक चालक ट्रक लेकर मौके से भाग निकाल। 

बुधवार की देर रात घना कोहरा पड़ रहा था। श्रीनगर से बसपा के पूर्व विधायक रहे राजेश कुमार गौतम के पुत्र राघवेंद्र गौतम गोला से अपने गांव करनपुर जा रहे थे। गोला-लखीमपुर के बीच केसवापुर चौराहा के पास ट्रक ने उनकी स्कॉर्पियो में सामने से टक्कर मार दी। हादसे में राघवेंद्र कुमार गौतम मामूली रूप से चोटिल हो गई। उनकी स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त गई। हादसे के बाद चालक ट्रक समेत मौके से भाग निकला।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: महिला लेखपाल को कार से कुचलने की कोशिश, रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार