लखीमपुर खीरी: गन्ने के खेत में मिली बच्चे की चप्पल व खून के निशान
दो दिनों से गायब है दस साल का रोहित, परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। कोतवाली धौरहरा क्षेत्र के टेकीकुंडा गांव से लापता दस साल के बच्चे की चप्पलें गन्ने के खेत में मिली हैं। पास में ही खून के धब्बे मिलने से हड़कंप मच गया। परिवार वालों ने अनहोनी की आशंका जताई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने चप्पल और खून का नमूना कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
गांव टेकीकुंडा निवासी मुन्नूलाल का 10 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार 6 नवंबर को घर के बाहर से रहस्यमय ढंग से लापता हो गया था। परिवार वाले उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। शुक्रवार को खेतों की तरफ पशुओं के लिए चारा लेने गए कुछ ग्रामीणों की नजर एक गन्ने के खेत में पड़ी चप्पलों पर पड़ी। वह, जब नजदीक पहुंचे तो मौके पर खून के धब्बे दिखाई दिए। यह खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण और रोहित के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने चप्पलों की शिनाख्त की और बताया कि बरामद चप्पल रोहित की हैं। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक सुरेश चंद्र मिश्रा और कफारा पुलिस चौकी प्रभारी अजय कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने आसपास के घटनास्थल का निरीक्षण किया। आसपास के गन्ने के खेतों को भी खंगाला, लेकिन रोहित का कोई पता नहीं चल सका। पुलिस ने चप्पल और खून को कब्जे में लिया है। पुलिस छानबीन कर रही है। परिजन किसी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं।