लखीमपुर खीरी: किसानों के बीच पहुंचा तेंदुआ, गन्ने के खेत में देखकर मची भगदड़

लखीमपुर खीरी: किसानों के बीच पहुंचा तेंदुआ, गन्ने के खेत में देखकर मची भगदड़

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: थाना निघासन क्षेत्र में तेंदुआ की चहलकदमी लगातार जारी है। वन विभाग की उसे पकड़ने की कवायद पूरी तरह से फेल साबित हो रही है। शनिवार को तेंदुआ ग्राम पंचायत चखरा के मजरा केदारी पुरवा के पास गन्ने के खेत में बैठा देखा गया। उसे देख खेतों में काम करने गए किसान और मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई।

निघासन क्षेत्र में दो महीने से तेंदुए का आतंक है। तेंदुआ जंगल से निकलकर गन्ने के खेतों में रह रहा है। वह अब तक छह से अधिक लोगों पर हमला कर चुका है। इससे किसान और ग्रामीण पहले से ही दहशत में हैं। वन विभाग ने तेंदुआ पकड़ने के लिए जंगल किनारे पिंजड़ा भी लगाया है और टीमों के उसकी निगरानी करने का दावा कर रहा है, लेकिन तेंदुआ वन विभाग की तमाम तैयारियों को धता बताकर अपने शिकार की तलाश में गांवों की तरफ भटक रहा है। 

शनिवार की सुबह गांव केदारीपुर के कुछ किसान गन्ने के खेतों की तरफ काम करने गए थे। इसी बीच गन्ने के खेत में बैठे तेंदुए ने उन पर हमला करने की कोशिश की, इस पर किसान शोर मचाकर मौके से भाग खड़े हुए। तेंदुए का गन्ने के खेत में मौजूद होने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: SSB भर्ती में मेडिकल पास कराने के नाम पर ठगी, 10 हजार हड़पे

ताजा समाचार

देहरादून: बदरीनाथ धाम में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की व्यवस्था, ईएफसी की बैठक में कई अहम योजनाओं को मिली मंजूरी
बदायूं में आमजन के साथ वर्दी में छलकाए जाम, निलंबिल हुआ दरोगा, देखिए वीडियो
फतेहपुर में पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़...पैर में लगी गोली, 25 हजार के दो इनामिया गिरफ्तार
हरिद्वार: कार्तिक पूर्णिमा पर हरिद्वार में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, पुलिस ने यातायात व्यवस्था के लिए जारी किया विशेष प्लान
AKTU: कई कंपनियों के साथ एकेटीयू साइन करेगा MoU, बोले- नई उभरती तकनीकी के अनुसार होगा शैक्षिक कंटेंट
Sitapur accident: वाहन से टकराई बाइक, युवक की मौत, रामकोट थानाक्षेत्र की है घटना