शाहजहांपुर: अलग-अलग स्थानों पर ट्रेन से कटकर दो लोगों की मौत

रोजा व तिलहर क्षेत्र में हुई घटना

शाहजहांपुर: अलग-अलग स्थानों पर ट्रेन से कटकर दो लोगों की मौत

शाहजहांपुर, अमृत विचार। जिले में अलग-अलग स्थानों पर ट्रेन की चपेट में आकर दो लोगों की कटकर मौत हो गयी। हथौड़ा गांव के सामने सुबह टहलने गए एक व्यक्ति की मेला स्पेशल ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। इधर तिलहर क्षेत्र में बारात से लौट रहे एक युवक की सत्याग्रह एक्सप्रेस से कटकर मौत हो गयी। इस दौरान डाउन लाइन पौन घंटे संचालन बाधित रहा।

रोजा। थाना क्षेत्र के गांव हथौड़ा बुजुर्ग निवासी 42 वर्षीय रक्षपाल सुबह रोज टहलने के लिए जाते थे। शुक्रवार की सुबह छह बजे टहलने के लिए निकले थे। रेलवे लाइन के किनारे जा रहे थे। बरेली से लखनऊ जा रही मेला स्पेशल ट्रेन की चपेट में आकर कटकर मौत हो गयी। लोको पायलट ने रेलवे कंट्रोल को सूचना दी कि एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गयी। कंट्रोल ने रोजा जीआरपी व आरपीएफ चौकी को सूचना दी। जीआरपी मौके पर पहुंची और जिस स्थान पर शव पड़ा था, वह रोजा थाना क्षेत्र में आता है। सूचना पर रोजा प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे और रेल लाइन से शव किनारे किया। इधर मृतक के परिवार वाले मौके पर पहुंचे। परिवार वालों ने बताया कि रक्षपाल रोज सुबह टहलने के लिए जाया करते थे। वह चाट का ठेला लगाकर परिवार का पालन पोषण किया करते थे। उसकी पत्नी का नाम सुनीता है और दो बेटे है। मौत की खबर से परिवार में रोना पीटना मच गया। इस दौरान डाउन लाइन पर पौन घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा। चंडीगढ़ एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस, गंगा सतलज एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस को विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया गया था।
  
तिलहर। थाना क्षेत्र के गांव परायूं निवासी रामकुमार के बेटे की बारात तिलहर क्षेत्र में ही नत्थूनगला गांव में गुरुवार की रात आठ बजे गयी थी। गांव का ही 25 वर्षीय अंकित कुमार भी एक दोस्त के साथ बाइक से बारात में गया था। परायू गांव रेलवे लाइन के पार है। बताते है कि रात एक बजे अंकित बारात से खाना खाकर अपने गांव पैदल वापस जा रहा था। फिरोजपुर गांव के सामने डाउन लाइन बरेली से सीतापुर की ओर जा रही सत्याग्रह एक्सप्रेस की चपेट में आकर घायल हो गया। ट्रेन के लोको पायलट ने तिलहर स्टेशन मास्टर और रेलवे कंट्रोल को सूचना दी। सूचना पर तिलहर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को लेकर मेडिकल कालेज आयी। डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उसके कब्जे से मोबाइल बरामद किया और नंबर निकालकर परिवार वालों को सूचना दी। परिवार वाले देर रात मेडिकल कालेज पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार वालों ने बताया कि उसकी शादी नहीं हुई थी। तीन भाइयों में सबसे छोटा था। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: खाद न मिलने पर भड़के किसान, गोदाम के सामने हाईवे किया जाम