Promotion: बहराइच के डीपीआरओ राघवेंद्र द्विवेदी समेत छह DPRO बने डिप्टी डायरेक्टर
On
लखनऊ। शासन ने गुरुवार को लखनऊ समेत छह जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) को डिप्टी डायरेक्टर पद पर पदोन्नति दी है। इसमें लखनऊ में तैनात जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशू शेखर ठाकुर, उन्नाव के शाश्वत आनंद सिंह, पीलीभीत के सतीश कुमार, बहराइच के राघवेंद्र कुमार द्विवेदी, बांदा में अजय आनंद सरोज व अभय यादव शामिल हैं।
अभय यादव मुरादाबाद में तैनात रहे और जालौन के प्रकरण में निलंबित होने के बाद हाल में बहाल हुए हैं। वहीं, चर्चा यह भी है कि वरिष्ठता क्रम में और भी जिला पंचायत राज अधिकारी के सूची में नाम शामिल थे, जो विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) से वंचित रह गए।
ये भी पढे़ं : US Election 2024 : डोनाल्ड ट्रंप ने कहा-चीन के नेता दबंगई दिखाते हुए कमला हैरिस के साथ 'बच्चे' की तरह बर्ताव करेंगे