Kannauj: मारपीट के दौरान तमंचा लहराने पर पुलिस ने की कार्रवाई, ग्राम प्रधान को किया गिरफ्तार

Kannauj: मारपीट के दौरान तमंचा लहराने पर पुलिस ने की कार्रवाई, ग्राम प्रधान को किया गिरफ्तार

कन्नौज, अमृत विचार। रास्ते से निकलने के विवाद में ग्राम प्रधान ने मारपीट की। उसने तमंचा लहराया। तमंचा लिये ग्राम प्रधान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी ग्राम प्रधान को तमंचा समेत गिरफ्तार कर लिया।

सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव बद्दापुर्वा निवासी लालू पुत्र अमर सिंह व ऋषि पुत्र गंगा प्रसाद का विवाद गांव के ही निवासी ग्राम प्रधान लाखन सिंह, राम भजन, बलराम पुत्रगण नत्थू, रमाकांत पुत्र राम भजन से गुरुवार की सुबह हो गया था। मारपीट की वजह मुख्य रास्ते में गड्ढा खोद दिया जाना रहा। जब पीड़ित अपना ट्रैक्टर निकालने के लिये पहुंचे तो उक्त लोगों ने निकालने से मना कर दिया। 

उक्त सभी गाली गलौज करने लगे। हाथ में सरिया व तमंचा लेकर आ गये। हमलावर होकर दोनों से मारपीट करने लगे। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्राम प्रधान को तमंचा लहराने व एक अन्य आरोपी को शांति भंग में गिरफ्तार किया है। 

ग्राम प्रधान को पुलिस ने तमंचा समेत गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा। जहां से उसे जेल भेजा गया है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी सदर कपिल दुबे ने बताया कि वायरल वीडियो को देखकर आरोपी को खोज निकाला गया है। उस के पास से तमंचा बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें- Unnao: डग्गामार बस अनियंत्रित होकर पलटी; हादसे में 16 लोग घायल, चार की हालत गंभीर, 3 लखनऊ रेफर

 

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला