Ayodhya News: कबड्डी व दौड़ प्रतियोगिता में आदिलपुर अव्वल

शिक्षा विभाग की न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता

Ayodhya News: कबड्डी व दौड़ प्रतियोगिता में आदिलपुर अव्वल

अयोध्या, अमृत विचार : हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के न्याय पंचायत उरुवा वैश्य की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुक्रवार हुई। आयोजन कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय आदिलपुर के प्रांगण में किया गया। मुख्य अतिथि कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय आदिलपुर के प्रधानाध्यापक वेदप्रकाश पाठक रहे।

प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग की 50 एवं 100 व 200 मीटर दौड़ में पूर्व माध्यमिक विद्यालय पलिया लोहानी के हिमांशू प्रथम, उच्च प्राथमिक विद्यालय आदिलपुर के आलोक द्वितीय रहे। 400 मीटर दौड़ में उच्च प्राथमिक विद्यालय आदिलपुर के विष्णु प्रथम व आदिलपुर के आलोक कुमार द्वितीय स्थान पर रहे। जूनियर स्तरीय बालिका वर्ग की 50 मीटर दौड़ में आदिलपुर की संध्या प्रथम व सृष्टि तिवारी द्वितीय रहीं। 100 मीटर दौड़ में पलिया लोहानी की रूबी प्रथम और आदिलपुर की प्रतिभा द्वितीय स्थान पर रहीं। इसी तरह 200 मीटर दौड़ में आदिलपुर की सृष्टि तिवारी ने प्रथम स्थान पर बाजी मारी। संध्या को द्वितीय स्थान पर संतोष करना पड़ा। शिखा तिवारी ने 400 मीटर दौड़ में अपना परचम लहराया।

द्वितीय स्थान पर आदिलपुर की प्रतिभा और मीनाक्षी रहीं। कबड्डी प्राथमिक बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय आदिलपुर विजेता रहा। बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय पूरे पासिन की टीम विजयी रही। जूनियर स्तरीय कबड्डी बालक वर्ग में आदिलपुर व बालिका वर्ग में आदिलपुर ने प्रथम स्थान हासिल किया। सुलेख प्रतियोगिता प्राथमिक में बालक वर्ग में डड़वा के प्रिंस व बालिका वर्ग में मुस्कान जीतीं। प्राथमिक स्तरीय लंबी कूद प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय बसवार कला के दिनेश कुमार और प्राथमिक विद्यालय पूरे पासिन की महक प्रथम स्थान पर रहीं।

लंबी कूद में आलोक व रुबी ने मारी बाजी

जूनियर स्तरीय लंबी कूद प्रतियोगिता में बालक वर्ग में आदिलपुर के आलोक तथा बालिका वर्ग में पलिया लोहानी की रूबी ने बाजी मारी। उरुवा वैश्य न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में 50 मी. दौड़ में प्राथमिक विद्यालय आदिलपुर के अनुज प्रथम स्थान पर रहे जबकि बसवार कला के दिनेश द्वितीय स्थान पर रहे। वहीं 100 मीटर दौड़ में रामानंद आदिलपुर के प्रथम स्थान पर बाजी मारी जबकि आदिलपुर के ही अक्षय द्वितीय स्थान पर रहे।

200 मीटर दौड़ में आदिलपुर के रामानंद प्रथम स्थान और आदिलपुर के ही अनूप द्वितीय स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ में आदिलपुर के अनूप प्रथम और रामानंद द्वितीय स्थान पर रहे। प्राथमिक स्तरीय दौड़ बालिका वर्ग में 50 मीटर दौड़ में आदिलपुर की साक्षी प्रथम और उरुवा वैश्य की अंतिमा द्वितीय स्थान पर रही, जबकि 100 मीटर दौड़ में पूरे पासिन की मुस्कान प्रथम और आदिलपुर की साक्षी को द्वितीय स्थान मिला। 200 मीटर दौड़ में मगन का पुरवा की डाली प्रथम और पूरे पासिन की मुस्कान द्वितीय स्थान पर रहीं। खो-खो प्रतियोगिता बालक तथा बालिका वर्ग में डड़वा विजयी रहा।

यह भी पढ़ें-Lucknow News : दो मिनट में तुम्हारी प्रधानी निकाल भेज दूंगा जेल...

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला