गौसगंज हत्याकांड: बख्तावर पर लगी NSA, दूसरे समुदाय के लोगों ने युवक की पीटकर की थी हत्या

गौसगंज हत्याकांड: बख्तावर पर लगी NSA, दूसरे समुदाय के लोगों ने युवक की पीटकर की थी हत्या
मृतक का फाइल फोटो

बरेली, अमृत विचार: थाना शाही क्षेत्र के गांव गौसगंज में बवाल और हत्याकांड के मुख्य आरोपी बख्तावर के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत कार्रवाई की गई है।

19 जुलाई की रात एक समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय के घरों पर पथराव कर दिया था। इसमें पूर्व प्रधान हीरालाल के बेटे तेजराम समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। तेजराम की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। आरोपी इरशाद और बख्तावर के घरों पर बुलडोजर चलने के बाद परिजन शव का अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार हुए थे।

आठ आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चला, तब शाम करीब साढ़े पांच बजे परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया था। आरोपी इरशाद और बख्तावर समेत आरिफ, गाबू हसन, कादिर अली, अनीस, हसीन, रियासत समेत 10 आरोपियों के घरों पर कार्रवाई हुई। मुख्य आरोपी बख्तावर पर आरोप है कि उसने भीड़ को उकसा कर पथराव कराया था। इससे पहले गौसगंज गांव में 17 जुलाई को विवाद शुरू हुआ था। मामले में पुलिस ने 50 नामजद समेत 65 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी।

19 जुलाई को हुए विवाद में तेजराम की हुई हत्या के मामले में मुख्य आरोपी बख्तावर को 20 जुलाई को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। आरोपी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत कार्रवाई की गई है- मुकेश चन्द मिश्रा, एसपी उत्तरी।

यह भी पढ़ें- Bareilly: जिस पर लगा रिश्वत का आरोप, उसे ही दे दी जांच...जानें क्या है पूरा मामला?