बरेली: हाउस टैक्स...31 दिसंबर तक लागू रहेगी स्वकर प्रणाली
पार्षद राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपने के बाद मेयर के निर्देश अफसरों ने लिया निर्णय
व्यापारियों ने प्रदर्शन कर नगर निगम पर लगाए मनमानी के आरोप
बरेली, अमृत विचार। हाउस टैक्स बिलों में गड़बड़ियों के ठीक होने से पहले ही स्वकर प्रणाली बंद करने के फैसले के खिलाफ बुधवार दोपहर पार्षद राजेश अग्रवाल की अगुवाई में व्यापारियों समेत तमाम लोगों ने नगर निगम में प्रदर्शन किया। मेयर उमेश गौतम और मुख्य कर निर्धारण अधिकारी प्रदीप कुमार मिश्रा को ज्ञापन भी दिया। इसके बाद स्वकर प्रणाली के तहत टैक्स जमा करने की सुविधा 31 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी गई।
प्रदर्शन करने पहुंचे लोगों ने कहा कि एक तो नियमों के खिलाफ मनमाने तरीके से टैक्स लगाया गया है। ऊपर से न स्वकर फार्म जमा किए जा रहे हैं न ही टैक्स निर्धारण पर आपत्ति ली जा रही है। यह स्थिति तब है जब न संपत्तियों का मिलान हो पाया है और न ही शत-प्रतिशत बिल बांटे जा सके हैं। प्रदर्शन करने वालों ने कहा कि स्वकर प्रणाली बंद करना सीधे तौर पर जनता का शोषण है। स्वकर के फार्म तब तक स्वीकार किए जाने चाहिए जब तक नगर निगम हाउस टैक्स की सारी गड़बड़ियों को ठीक न कर ले।
नगर निगम में प्रदर्शन के दौरान काफी देर गहमागहमी रही, इसके बाद निर्णय लिया गया कि नगर निगम 31 दिसंबर तक स्वकर के फार्म जमा करेगा। राजेश अग्रवाल ने आरोप लगाया कि जो भवन किराए पर नहीं उठे हैं, नगर निगम उन पर भी हाउस टैक्स लगा रहा है। इस पर मेयर ने कहा ऐसे भवन स्वामी लिखित रूप से आवेदन दें ताकि उनके घरों पर टैक्स न लगाया जाए। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी ने आश्वस्त किया कि बिलों में गड़बड़ी पर किसी को परेशान नहीं होने दिया जाएगा।
व्यापारियों ने कर निर्धारण अधिकारी को कई और समस्याएं भी बताईं। विरोध करने वालों में राजीव मोहन, अमृतपाल सिंह, सुरेंद्र सोनकर, संजीव मल्होत्रा, सैयद गौहर, पंकज श्रीवास्तव, राज नारायण, सुधीर गुप्ता, नईम, सुधीर राजपूत, तनुज शर्मा, सुधीर अग्रवाल, अरुण शर्मा, अरविंद अग्रवाल, शिवनाथ चौबे, राजेश भाटिया, किशन मेहता, संजीव चौहान, अवधेश, श्याम यादव, रोहित, संजय गुप्ता, संजीव अरोड़ा, गुलाम गौस, दीपक राठौर, विजय चंद्र, अजीत अग्रवाल डॉ सत्येंद्र, संजय, नरेश विश्वकर्मा आदि शामिल थे।