बदायूं: चुनावी रंजिश में जिंदा बुजुर्ग को दिखाया मुर्दा, सचिव निलंबित

वृद्ध ने सीडीओ से की थी शिकायत, जांच में सही मिली सही

बदायूं: चुनावी रंजिश में जिंदा बुजुर्ग को दिखाया मुर्दा, सचिव निलंबित

बदायूं, अमृत विचार। चुनावी रंजिश के चलते सचिव ने वृद्धावस्था पेंशन वाले वृद्ध को मुर्दा बताकर अपनी रिपोर्ट समाज कल्याण विभाग को भेज दी। जिसकी हुई शिकायत पर सीडीओ ने जांच कराई। जोकि सही पाई गई। जिस पर सीडीओ ने सचिव को निलंबित कर जगत ब्लॉक मुख्यालय से संबद्ध कर दिया है। साथ ही एडीओ पंचायत को जांच कर एक सप्ताह में आरोप पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

ब्लॉक जगत की ग्राम पंचायत बीबीपुर निवासी वृद्ध कल्याण ने सीडीओ के समक्ष प्रस्तुत होकर सचिव द्वारा मृत दिखाए जाने की शिकायत की थी। सचिव द्वारा वृद्ध को मृत दर्शाने के बाद वृद्धावस्था पेंशन का लाभ मिलना बंद हो गया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सीडीओ केशव कुमार ने समाज कल्याण अधिकारी से जांच कराई। जिसमें वृद्ध द्वारा की गई शिकायत सही पाई गई। जांच में पता चला कि यह काम सचिव द्वारा प्रधानी के चुनाव में वृद्ध द्वारा वोट दिए जाने की वजह से किया गया है। चुनाव के दौरान से ही सचिव वृद्ध से रंजिश मान रहा था। जांच के बाद सीडीओ के आदेश पर डीपीआरओ से स्पष्टीकरण मांगा। स्पष्टीकरण में सचिव ने उक्त वृद्ध के दो आधार कार्ड होने पर ऐसा करने की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसके बाद सीडीओ ने सचिव विजय शाक्य को निलंबित कर दिया है। साथ ही जगत ब्लॉक मुख्यालय से अटैच कर एडीओ पंचायत को जांच के आदेश दिए हैं। सीडीओ ने निर्देश दिए है कि एक सप्ताह में सचिव के खिलाफ जांच पूरी कर आरोप पत्र प्रस्तुत करें।

ये भी पढ़ें - बदायूं: अश्लील फोटो नहीं की डिलीट तो पति-पत्नी ने युवक को उतारा मौत के घाट

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: सड़क दुर्घटनाओं में भैंस मालिक समेत तीन की मौत
पीलीभीत: बिल जमा किया और कुछ दिन बाद कट गई बिजली, कर्मियों की मनमानी...जानिए पूरा मामला
पूर्वी राज्यों को पहले पिछड़ा माना जाता था, मैं उन्हें देश के विकास इंजन के रूप में देखता हूं... ओडिशा पर्व पर बोले पीएम मोदी
केजरीवाल ने गिनाईं उपलब्धियां, दिल्ली चुनाव से पहले लंबित परियोजनाओं को पूरा करने का किया वादा
कंगना रनौत बोली- महाराष्ट्र में महिलाओं का अपमान करने की वजह से हारी एमवीए
बहराइच: पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 4 चोर गिरफ्तार, 25 Android Mobile और एक पिस्टल बरामद