अगर मेरा नुकसान होगा तो बख्शे नहीं जाएंगे अधिकारी, मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी चेतावनी

अगर मेरा नुकसान होगा तो बख्शे नहीं जाएंगे अधिकारी, मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी चेतावनी

बलिया। उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन राज्य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के अधिकारियों पर सरकारी धनराशि का समय से उपयोग न किये जाने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि अगर उनका नुकसान हुआ तो अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। 

मंत्री दयाशंकर सिंह ने शनिवार रात्रि जिला मुख्यालय पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बलिया जिले के अधिकारियों को इंगित करते हुए कहा ' ''विकास कार्य के लिए मैं पैसा भेजता हूँ, लेकिन यहाँ के अधिकारी उसे लैप्स कर देते हैं। मेरे कार्यकाल के दो साल बचे हैं और मेरा नुकसान होगा तो अधिकारियों को बर्दाश्त नहीं किए जाएगा।'' 

दयाशंकर सिंह ने कहा कि ''ढ़ाई वर्ष बीत जाने के बाद भी समय से कार्य नहीं हुआ और अगर मेरा नुकसान हुआ तो अधिकारियों का नुकसान होगा।'' उन्‍होंने कहा, ''पांच साल में से ढ़ाई साल से ज्यादा समय बीत गया, कई कार्य स्वीकृत हुए। पैसा हमने वहां से भेज दिया। जिला प्रशासन द्वारा समय से कार्य नहीं होने पर पैसा लैप्स होकर चला गया। जिला प्रशासन कार्य नहीं कर रहा है।''

परिवहन राज्य मंत्री ने उदाहरण देते हुए कहा '' नौ महीना पहले रोडवेज बस डिपो का हमने शिलान्यास किया, लेकिन एक बिल्डिंग गिराने में इतना समय लग गया। मैं जनता को क्या जवाब दूंगा।'' उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनका नुकसान हुआ तो इन सभी मामलों से जुड़े किसी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा। दयाशंकर सिंह बलिया शहर क्षेत्र से 2022 में विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुए थे।  

यह भी पढ़ें:-Sambhal violence: संभल में जारी हिंसा पर अखिलेश यादव ने दिया चौकाने वाला बयान, जानें क्या कहा...

ताजा समाचार

'सीने में जलन, आंखों में तूफान सा क्यों है, सैफई घराने में हर शख्स परेशान सा क्यों है? ब्रजेश पाठक ने अखिलेश पर किया पलटवार
Azamgarh News: 500000 की धोखाधड़ी मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
UP by-polls: अखिलेश यादव ने कहा- इलेक्ट्रॉनिक बूथ कैप्चरिंग हुई, लोकतंत्र में सच्ची जीत लोक से होती है, तंत्र से नहीं
शाहजहांपुर: सड़क दुर्घटनाओं में भैंस मालिक समेत तीन की मौत
पीलीभीत: बिल जमा किया और कुछ दिन बाद कट गई बिजली, कर्मियों की मनमानी...जानिए पूरा मामला
पूर्वी राज्यों को पहले पिछड़ा माना जाता था, मैं उन्हें देश के विकास इंजन के रूप में देखता हूं... ओडिशा पर्व पर बोले पीएम मोदी