शाहजहांपुर: सचिव पर खाद की कालाबाजारी का आरोप, भटादेवर सहकारी समिति पर की नारेबाजी
पुलिस के पहुंचने पर शांत हुए किसान, जल्द खाद मिलने का मिला आश्वासन
जलालाबाद, अमृत विचार। गांव भटा देवर साधन सहकारी समिति के सचिव पर किसानों ने कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। पुलिस के पहुंचने पर किसान जल्द खाद मिलने के आश्वासन पर शांत हुए। किसानों का कहना है कि डीएपी की खाद न मिलने से वह लोग परेशान हैं क्योंकि गेहूं की फसल बोने में विलंब हो रहा है।
क्षेत्र के गांव भटादेवर में साधन सहकारी समिति पर पिछले कई दिन से डीएपी खाद नहीं मिल रही है। इस कारण किसान खाद के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं। किसान बताते हैं कि सरसों और आलू व गेहूं की बुवाई चल रही है लेकिन भटा देवर साधन सहकारी समिति के सचिव किसानों को खाद नहीं दे रहे हैं। किसानों ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि समिति पर दो ट्रक डीएपी की खाद आई है, खाद कहां गायब हो गई, कुछ पता नहीं चल रहा और खाद के लिए मूल्य से अधिक पैसे मांगें जा रहे हैं। किसानों का कहना है कि दो ट्रक खाद गोदाम के अंदर लगी हुई है लेकिन सचिव सोमेश सिंह खाद देने के नाम पर टालम टोल कर रहे हैं। किसानों का आरोप है कि ज्यादा बार कहने पर सचिव ने आधार कार्ड किसानों के जमा कर लिए और अधिक पैसों की मांग कर रहे हैं, किसानों ने जिला अधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर सोमेश सिंह सचिव पर खाद की कालाबाजारी करने का आरोप लगाया है। किसानों ने आक्रोशित होकर सोसाइटी के बाहर जमकर नारेबाजी की। सचिव के खिलाफ नारे लगाए जाने पर सचिव को पुलिस को बुलाना पड़ा, जब जाकर स्थिति काबू में हो पाई। वहीं सचिव ने किसानों के आरोपों को निराधार बताया है। उधर एडीओ कृषि संजय सिंह जलालाबाद की लगभग सभी सोसाइटी पर खाद भेज दी गई है। खाद की कोई कमी नहीं होगी। दिवाली की छुट्टी के कारण थोड़ा विलंब हो गया।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: चार साल की मासूम के साथ दरिंदगी, बच्ची को ट्यूबवेल पर ले जाकर किया दुष्कर्म