IND vs SA : जीत के लक्ष्य के साथ 17 साल बाद डरबन के किंग्समीड मैदान पर उतरेगा भारत, गेंदबाज लूटेंगे महफिल
नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर शुक्रवार से शुरु हो रही चार टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम जीत के लक्ष्य के साथ 17 साल बाद डरबन के किंग्समीड मैदान पर उतरेगी। किंग्समीड मैदान पर वर्ष 2007 में भारत ने एकमात्र टी-20 मैच खेला है। 17 साल पहले खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 37 रनों से शिकस्त दी थी। इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने अर्धशतक लगाया था और आरपी सिंह ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों में महज 13 रन देकर चार विकेट झटके थे। सीरीज का पहला मैच डरबन के किंग्समीड मैदान पर होगा।
इस मैदान की पिच का मिजाज समझना बड़ा ही मुश्किल रहा है। इस मैदान पर 18 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले हो चुके है। ऐसा देखा गया है कि यह एक हाई-स्कोरिंग मैदान रहा है, इस मैदान में पहली पारी में औसत स्कोर 153 रन और दूसरी पारी में औसत स्कोर 135 रन पर आ जाता है। इस मैदान पर नौ बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है और आठ बार दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने बाजी मारी है। एक मुकाबले का कोई परिणाम नहीं निकल सका। पिछले वर्ष ऑस्ट्रेलिया ने इसी मैदान पर 191 रन के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल कर दक्षिण अफ्रीका को हराया था। अगर रिकॉर्ड को देखा जाये तो भारतीय टीम यहां पिछली पांच टी-20 श्रृंखला में एक भी बार नहीं हारी है। इस दौरान तीन श्रृंखला ड्रा रही हैं।
दोनों देशों के अबतक बीच नौ द्विपक्षीय टी-20 श्रृंखला खेली गईं हैं। इनमें से चार में भारत ने और दो में अफ्रीका ने जीत दर्ज की है। भारत आखिरी बार नौ साल पहले अक्टूबर 2015 में दक्षिण अफ्रीका से टी-20 सीरीज हारा था। टी-20 विश्वकप सेमीफाइनल के बाद यह पहली होगा जब भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमाने सामने होगी। दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल वर्ष 2006 में खेला गया था। अब तक दोनों टीमों के बीच 27 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 11 मैच में दक्षिण अफ्रीका और 15 मैच भारतीय टीम की जीत मिली हैं।
एक मैच बेनतीजा भी रहा है। इनमें से दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर खेले गये नौ मैचों में से भारतीय टीम ने छह मैच जीते और तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी अर्शदीप सिंह की अगुवाई में आवेश खान, विजयकुमार वैशाख और यश दयाल जैसे खिलाड़ी पर होगी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज में खेलने वाले कई खिलाड़ियों की नजर आईपीएल की बड़ी नीलामी पर रहेगी। इस टीम के 15 में से 11 खिलाड़ियों को विभिन्न आईपीएल फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेन किया गया है, लेकिन चार ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन्हें रिटेन नहीं किया गया हैं और वे आगामी नीलामी में टीमों की उनमें दिलचस्पी हो सकती हैं।
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई भारतीय टी-20 टीम इस प्रकार है: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, आवेश खान और यश दयाल। राम
ये भी पढ़ें :SA vs IND : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चमक बिखेरने उतरेंगे भारत के दूसरी श्रेणी के स्टार संजू सैमसन-अभिषेक शर्मा