IND vs SA : भारत को सीरीज जीतने के लिए तीसरे टी-20 में जीत दर्ज करनी होगी, बारिश की आशंका  

IND vs SA : भारत को सीरीज जीतने के लिए तीसरे टी-20 में जीत दर्ज करनी होगी, बारिश की आशंका  

सेंचुरियन। भारतीय टीम बुधवार को सुपरस्पोर्ट पार्क में तीसरे टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत दर्ज कर सीरीज में मेजबान टीम पर मनोवैज्ञानिक बढ़त ले इरादे से उतरेगी। भारत को अगर इस सीरीज में जीत हासिल करनी है तो उसे दृढ़ संकल्प के साथ इस मैच में जीत हासिल कर अपनी बढ़त को 2-1 करना होगा। तब उसके पास सीरीज जीतने का अवसर होगा। वहीं दक्षिण अफ्रीका पिछले मुकाबले में भारत पर मिली तीन विकेट की जीत के सिलसिले को बरकरार रखने मैदान में पर उतरेगा। इसके साथ-साथ दोनों टीमें मौसम पर भी नजरें बनाए हुए होंगी। 

मौसम विभाग जोहान्सबर्ग में बारिश की आशंका जताई है। ऐसा माना जा रहा भारत तीसरे टी-20 मैच के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी में बदलाव कर सकता है। अभिषेक शर्मा की जगह ऑलराउंडर रमनदीप सिंह को मौका मिल सकता है। तो वही गेंदबाजी में आवेश खान की जगह यश दयाल को एकादश में जगह मिल सकती है। दक्षिण अफ्रीका की हालिया जीत में ट्रिस्टन स्टब्स ने एक बार फिर अहम भूमिका के साथ टेस्ट फॉर्म को बरकरार रखते हुए 47 रन की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई।

 स्टब्स ने ऐसे समय दक्षिण अफ्रीकी टीम को स्थिरता प्रदान की थी जब अन्य बल्लेबाज इस श्रृंखला में लय हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। सुपरस्पोर्ट पार्क की पिच आम तौर पर बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है ऐसे में भारत की ओर से तीसरे मैच में एक बार फिर संजू सैमसन के शानदार प्रदर्शन पर नजर होगी। दोनों टीमों अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही हैं। इस मैच में जीत हासिल करने वाली टीम श्रृंखला में परिणाम ला सकेगी। 

संभावित भारतीय टीम:- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार व्यशाक, आवेश खान और यश दयाल। 

संभावित दक्षिण अफ्रीका टीम:- एडन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिल सिमलेन, लूथो सिपामला (तीसरा और चौथा टी-20)और ट्रिस्टन स्टब्स। 

ये भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी के बाद एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे मोहम्मद नबी, 2009 में किया था डेब्यू 

ताजा समाचार

Etawah: सपा नेता रामगोपाल यादव बोले- चुनाव आयोग सही से काम करता तो उपचुनाव रद्द हो जाते, 2027 में सरकार चाहते हो तो...
आसाराम की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार को जारी किया नोटिस
हरदोईः रास्ते में खड़े ट्रैक्टर ने बढ़ाया विवाद,फायरिंग में महिला गंभीर रूप से घायल
वाराणसी पुलिस ने चोरनी गैंग का किया पर्दाफाश, 15 महिलाओं को किया गिरफ्तार, लाखों के आभूषण बरामद, जानिए कैसे और कहां करती थीं चोरी
Saharanpur News: एसएसपी बंगले में डयूटी के दौरान सिपाही ने गोली मारकर की सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस
घर बैठे करें पार्ट टाइम जॉब... बस करने होंगे कुछ स्टेप फॉलो, जॉब का झांसा देकर 4 के खाते से उड़ाए 6.69 लाख