MJPRU: क्यूएस विश्व विश्वविद्यालय रैंकिंग एशिया में रुविवि को मिला स्थान

MJPRU: क्यूएस विश्व विश्वविद्यालय रैंकिंग एशिया में रुविवि को मिला स्थान

बरेली, अमृत विचार : एजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय को पहली बार क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग एशिया 2025 में स्थान मिला है, जिसने एशियाई विश्वविद्यालयों में 901 रैंक हासिल की है।

कुलपति प्रो. केपी सिंह ने बताया कि यह रैंकिंग न केवल अकादमिक उत्कृष्टता के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता, बल्कि शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों के सामूहिक प्रयासों को दर्शाती है। इसके अतिरिक्त, हमने दक्षिणी एशिया में 292वां स्थान हासिल किया, जो एक उल्लेखनीय उपलब्धि है।

यह भी पढ़ें- पुष्पेंद्र हत्याकांड: गांव में शव पहुंचते ही बरेली बीसलपुर रोड किया जाम, बोले- दोषियों के घर चले बुलडोजर