Jhansi News: दुकानों में आग का तांडव, लाखों का सामान जलकर खाक

Jhansi News: दुकानों में आग का तांडव, लाखों का सामान जलकर खाक

झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी के घनी बस्ती इलाके बड़े बाजार में बुधवार आधी रात के बाद एक दुकान में लगी आग के फैलकर पांच दुकानों तक फैलने के कारण लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। घटना कोतवाली क्षेत्र के बड़ा बाजार इलाके की है जहां एक किराने की दुकान में आधी रात के बाद आग की लपटें निकलती दिखायी दीं।

यह दुकान संजय सरावगी की है। आसपास के लोगों ने सरावगी को इसकी जानकारी दी और तुरंत ही पुलिस और दमकलकर्मियों को भी आग की सूचना दी गयी। घनी बस्ती वाले इस इलाके में आग की सूचना पर दमकल विभाग तुरंत हरकत में आयाऔर आनन फानन में दमकल की कई गाडियां मौके पर पहुंची।

आग की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राज किशोर राव के नेतृत्व में दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने का काम शुरू किया गया। घनी बस्ती में लगी इस आग ने तेजी से आसपास सटी दुकानों को भी अपनी जद में ले लिया। कपड़े, परचूने, होजरी आदि की दुकानों में रखे सामान में स्वत: तेजी से ज्वलनशील होने के कारण आग तेजी सेआगे बढ़ी।

इस बीच दमकलकर्मियों ने आग को फैलने से रोकने के लिए कड़ी मशक्कत की। आग की भयावहता इलाके के निवासियों के बीच जबरदस्त रूप से दिखी सभी ने दमकलकर्मियोंका पूरा सहयोग किया क्योंकि आग के फैलने पर कई दुकानों के जलने का खतरा दिखायी दे रहा था। आग के कारण दुकानों के भीतर से विस्फोट की आवाजें भी लोगों के डर को बढ़ा रहीं थी।

इस बीच दमकलकर्मी लगातार काम में जुटे रहे लेकिन आग की भयावहता इतनी थी कि सेना की गाडियों को भी लगना पड़ा। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक लाखों का सामाना जलकर राख हो चुका था। आग लगने का कारणशॉट सर्किट बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:-UP: पूर्व DGP सुलखान सिंह का सनसनीखेज दावा, कहा- डीजीपी पद पर मेरा अपॉइंटमेंट अवैध था...

 

ताजा समाचार

रुड़की: फाइनेंस कारोबारी की संदिग्ध हालत में सिर में गोली लगने से मौत, दोस्त से पूछताछ जारी
आबरू के बदले शौचालय: बहराइच में DPRO-ADO ने मिलकर छात्रा की इज्जत लूटी, इसके बाद दोस्तों के विस्तर पर भी जबरन सुलाया, हैवानियत की कहानी पीड़िता की जुबानी....
मुरादाबाद : सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान की पुलिस से झड़प, बोले- लोकतंत्र का घोटा जा रहा गला...VIDEO वायरल 
देहरादून: प्रदेश में 2,447 करोड़ की परियोजनाओं के लिए केंद्र, राज्य और एडीबी के बीच अनुबंध पर हस्ताक्षर
बिहार: झोपड़ी में लटकता मिला महिला और उसके तीन बच्चों का शव, जांच में जुटी पुलिस
Kanpur: यूपी राइस मिल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विनय शुक्ला बने ऑल इंडिया राइस मिलर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष, जिले का नाम किया रोशन