अयोध्या: 1400 कार्ड धारकों को नहीं मिलेगा नवम्बर का गेहूं, जानें वजह
तीन कोटेदारों का चालान न जारी होने से पैदा हुआ संकट
रुदौली/अयोध्या,अमृत विचार। शहर के एक हजार चार सौ पात्र गृहस्थी के कार्ड धारकों को इस बार नवंबर माह का गेहूं नहीं मिल सकेगा। विपणन विभाग से शहर के तीन कोटेदारों का राशन का चालान जारी नहीं होने से यह समस्या पैदा हुई है। कोटेदार संघ ने जिला पूर्ति अधिकारी को पत्र देकर आवंटित गेहूं दिलाने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार शहर के तीन कोटेदारों राम गोपाल, सुबोध कुमार मिश्रा, ओम प्रकाश को नवंबर माह के एक हजार चार सौ पात्र गृहस्थी राशन कार्ड के छह हजार यूनिट का आवंटित गेहूं नहीं मिला। जिला पूर्ति अधिकारी को दिए पत्र में कहा गया है कि माह नवंबर के सापेक्ष वितरित किए जाने वाला खाद्यान सिंगल स्टेज के माध्यम से नगर में आकर खड़ा हैं। जिसमें अंत्योदय कार्ड धारकों का गेहूं है। पात्र गृहस्थी का एक सौ आठ कुंतल 91 किलो गेहूं नहीं आया है। रोस्टर के अनुसार खाद्यान्य कोटेदारों तक नहीं पहुंच पा रहा हैं।
पात्र गृहस्थी गेहूं ई चालान के सापेक्ष शून्य है। कोटेदार संघ रुदौली के अध्यक्ष दिलदार खान ने बताया कि तीन कोटेदारों के पात्र गृहस्थी गेहूं का चालान नहीं बनाया गया है जबकि दो दिन बाद से राशन का वितरण किया जाना है। एसडीएम प्रवीण यादव ने बताया कि पात्र गृहस्थी का गेहूं तीन दुकानदारों को नहीं मिलने की शिकायत मिली है। उन्होंने बताया कि जिला पूर्ति अधिकारी से पत्राचार किया गया है।