पीलीभीत: खुला गया पीटीआर...पहले दिन 300 से ज्यादा सैलानियों ने लिया जंगल सफारी का आनंद

हवन व पूजन के साथ की गई नए पर्यटन सत्र की शरुआत

पीलीभीत: खुला गया पीटीआर...पहले दिन 300 से ज्यादा सैलानियों ने लिया जंगल सफारी का आनंद

पीलीभीत, अमृत विचार। पीलीभीत टाइगर रिजर्व के नए पर्यटन सत्र की हवन पूजन के साथ शुरुआत हो गई। मुस्तफाबाद गेस्टहाउस परिसर में हुए कार्यक्रम के दौरान डीएम ने झंडी दिखाकर सफारी वाहनों को रवाना किया। वहीं उन्होंने नवनिर्मित बुकिंग कांउटर की भी फीता काटकर शुरुआत कराई। पहले दिन स्कूली बच्चों समेत 300 से अधिक सैलानियों ने निशुल्क सफारी वाहनों से चूका बीच तक सैर की।  पर्यटन सत्र के पहले दिन सैलानियों में खासा उत्साह देखा गया।

देश-दुनिया में बाघों के लिए मशहूर पीलीभीत टाइगर रिजर्व बुधवार को सैलानियों के लिए खोल दिया गया। इसके लिए टाइगर रिजर्व प्रशासन पिछले कुछ दिन से तैयारियों में जुटा हुआ था। मुस्तफाबाद गेस्ट हाउस परिसर में हवन पूजन के साथ नए पर्यटन सत्र की विधिवत रूप से शुरुआत की गई। हवन पूजन के दौरान बतौर अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष पीलीभीत डॉ.आस्था अग्रवाल, डीएम संजय कुमार सिंह, मुख्य वन संरक्षक बरेली वृत्त/फील्ड डायरेक्टर विजय सिंह, डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह मौजूद रहे। समारोह के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष पीलीभीत ने पीलीभीत टाइगर रिजर्व को जनपद की अमूल्य निधि बताया। कहा कि पीटीआर को बेहतर बनाने में सभी का सहयोग आवश्यक है। डीएम ने कहा कि पीटीआर बाघों की साइटिंग के लिए मशहूर है। उन्होंने नेचर गाइडों एवं चालकों से कहा कि पीटीआर में आने वाले सैलानियों से अच्छा बर्ताव किया जाए। मुख्य वन संरक्षक बरेली वृत्त/फील्ड डायरेक्टर ने पीलीभीत के जंगलों के इतिहास पर प्रकाश डाला। भाजपा के प्रफुल्ल मिश्रा ने  संबोधन के दौरान कुछ सुझाव दिए। पूरनपुर विधायक प्रतिनिधि रितुराज पासवान ने भी उपलब्धियों पर चर्चा की। डिप्टी डायरेक्टर ने जनप्रतिनिधियों के कुछ सुझावों पर भविष्य में काम करने की बात कही।
  
डीएम ने बुकिंग काउंटर का काटा फीता
डीएम ने नवनिर्मित बुकिंग कांउटर का फीता काटकर शुरुआत कराई। इसके बाद डीएम ने झंडी दिखाकर सफारी वाहनों के संचालन की शुरुआत की। समारोह में मौजूद परिषदीय स्कूलों के बच्चों समेत अन्य लोग सफारी वाहनों से चूका बीच पहुंचे। पहले दिन समारोह में मौजूद लोगों को निशुल्क सफारी वाहनों से सैर कराई गई। चूका बीच पहुंचे स्कूली बच्चों समेत अन्य सैलानियों  ने हरे-भरे जंगल के बीच बने चूका बीच में प्रकृति को बेहद करीब से देखा और जाना। 

सोविनियर शॉप से ले जाएं पीटीआर की यादगार
चूका बीच में खुली कैंटीन पर जमकर लोगों ने स्नैक्स समेत खानपान की वस्तुए खरीदीं। चूका बीच के सफर को यादगार बनाने के लिए विभाग की ओर से चूका बीच में सोविनियर शॉप भी खोली गई। यहां सैलानियों ने वाइल्ड लाइफ से जुड़ी टीशर्ट, कैंप और अन्य सामान की खरीदारी की। सफारी के दौरान सैलानियों को हिरन, जंगली सुअर, मोर समेत अन्य वन्यजीवों के दीदार हुए। पहले दिन स्कूली बच्चों समेत 300 से अधिक सैलानियों ने निशुल्क सफारी वाहनों से चूका बीच की सैर की। चूका बीच पहुंचे सैलानियों ने खासा उत्साह दिखाई दिया।

दिल्ली, नैनीताल, गौतमबुद्धनगर से पहुंचे सैलानी
पर्यटन सत्र के पहले दिन दिल्ली की पूजा मेहरिश ने सफारी वाहन की पहली बुकिंग कराई। इसके अलावा नैनीताल, गौतमबुद्धनगर, बहराइच, लखीमपुर समेत कुछ अन्य जनपदों के करीब 50 सैलानियों ने बुकिंग कराने के बाद सफारी वाहनों से चूका बीच समेत पीटीआर की सैर की। इस दौरान इन सैलानियों ने प्रकृति समेत कुछ वन्यजीवों की तस्वीरों को भी कैमरे में कैद किया। उधर, नगर पालिका अध्यक्ष पीलीभीत, नगर पालिका अध्यक्ष पूरनपुर शैलेंद्र गुप्ता, डीएम, फील्ड डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी सफारी वाहनों से चूका बीच पहुंचे।

298

कैमरे में कैद की वन्यजीवों की तस्वीरें
चूका बीच पहुंचे अफसरों एवं जनप्रनिधियों ने यहां बनी हटों समेत अन्य खूबसूरत नजारों को करीब से देखा। वहीं कुछ जनप्रतिनिधियों ने फोटोग्राफी भी की।  चूका बीच में सैलानियों में सेल्फी लेने का खासा क्रेज देखा गया। अधिकांश सैलानी चूका बीच में हरी-भरी वादियों के साथ सेल्फी लेते देखे गए। इसमें परिवार समेत आए सैलानी भी पीछे नहीं रहे। कोई शारदा सागर डैम के नजदीक तो कोई वाटर हट पर सेल्फी लेते देखा गया।

ये भी पढ़े - पीलीभीत: ब्लॉक प्रमुख का आरोप-भाजपा विधायक कर रहे हैं प्रताड़ित, बाधित हो रहा विकास

ताजा समाचार

बदायूं : युवक लापता...आरोपी से पूछताछ करके पुलिस ने शव किया बरामद
Lucknow News : संदिग्ध परिस्थितियों में 10वीं मंजिल से गिरकर सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश की बेटी की मौत, दामाद पर छत से नीचे फेंकने का आरोप
अमरोहा : पेट्रोल पंप कर्मियों से लूट में दरोगा समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित
Unnao Crime: झाड़ियों में मिला लापता बच्चे का शव...अपहरण के बाद हत्या की रही चर्चा
Kanpur: शिक्षिका को जबरन स्कूटी में बैठाया, घर में खींचा, किया दुष्कर्म का प्रयास, पीड़िता ने अर्धनग्न हालत में भागकर बचाई इज्जत
Kanpur: मदद के बहाने लग्जरी होटल में युवती से रेप, आरोपी ने खींचे न्यूड फोटोज, जानिए पूरा मामला