मुरादाबाद: उप चुनाव में कोई समस्या हो तो तत्काल बताएं, होगा निराकरण

मुरादाबाद: उप चुनाव में कोई समस्या हो तो तत्काल बताएं, होगा निराकरण

मुरादाबाद, अमृत विचार। कुंदरकी विधानसभा उप चुनाव को लेकर बुधवार को निर्वाचन आयोग की सामान्य प्रेक्षक भारती होलिकेरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों एवं प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक हुई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी गुलाब चंद्र ने बताया कि कुन्दरकी विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव में अब 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर (बुधवार) को होगा। मतगणना 23 नवंबर को होगी। निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण करने की तिथि 25 नवंबर रहेगी। 

सामान्य प्रेक्षक ने उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों से कहा कि अगर उप चुनाव में किसी प्रकार की समस्या आ रही हों तो उससे तत्काल बताएं इसका निराकरण कराएंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन संबंधी सुझाव भी मेरे समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव को निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार निष्पक्षता व शान्तिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराना है। 

राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों व प्रतिनिधियों से कहा कि निर्वाचन कार्यालय में चल रही ईवीएम कमिश्निंग में अनिवार्य रुप से शामिल हों। किसी प्रकार की निर्वाचन प्रक्रिया संबंधी गड़बड़ी मिलने पर तत्काल जानकारी दें,  जिससे उस पर त्वरित कारवाई  की जा सके। बैठक में माॅकपोल, पोलिंग पार्टी रवानगी, पोलिंग एजेंट बनाने, स्टार प्रचारक संबंधी, चुनावी व्यय संबंधी और अन्य निर्वाचन संबंधी विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी। जिस पर प्रेक्षक ने उचित कार्यवाही करने का संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग आफिसर, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, लाइजन आफिसर सहित अन्य संबंधित अधिकारी और राजनैतिक दलों के प्रत्याशी/प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें-मुरादाबाद : मोती महल के मैनेजर पर छेड़छाड़ के आरोप में रिपोर्ट

ताजा समाचार

Etawah: रसगुल्ला मैन 'अनुज' ने इटावा का नाम किया गौरान्वित; OMG बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज, 30 फीट ऊपर उछालकर खाते हैं रसगुल्ला
Kannauj: बैंक ने किया बीमा, नहीं दिया क्लेम, उपभोक्ता प्रतितोष आयोग ने 30 दिनों के भीतर दो लाख रुपये देने का सुनाया फैसला
शाहजहांपुर: खेत जोत रहा था किसान, जमीन में दबा मिला सैकड़ों साल पुराना हथियारों का जखीरा
अल्मोड़ा: परिसर में तालाबंदी कर कुलपति के वाहन के आगे लेटे छात्र
Mirzapur news : मालगाड़ी की चपेट मे आने से अधेड़ की मौत
Chitrakoot: आखिरकार गिरफ्त में आया युवती से रेप का आरोपी, पीड़िता बोली- इसी राक्षस ने बर्बाद की मेरी जिंदगी, मिले फांसी