Unnao: इन 25 सचिवों का रोका गया वेतन...ऑनलाइन बैठक से रहे थे गायब, सभी से मांगा गया स्पष्टीकरण
संतोषजनक उत्तर न मिलने पर होगी कार्रवाई
उन्नाव, अमृत विचार। विकास कार्यों को लेकर हुई गूगल ऑनलाइन समीक्षा बैठक में न जुड़ने वाले जिले के 25 ग्राम पंचायत सचिवों का एक दिन का वेतन रोक दिया गया है। साथ ही सभी सचिवों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। संतोषजनक उत्तर न मिलने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।
बता दें 25 अक्तूबर को डीपीआरओ शाश्वत आनंद सिंह ने सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) एवं सभी सचिवों को आवंटित ग्राम पंचायतों के मिनी सचिवालयों से वीडियो कांफ्रेंसिंग में जुड़कर ऑनलाइन समीक्षा बैठक में प्रतिभाग करने के आदेश दिए थे।
इस ऑनलाइन बैठक में जनसेवा केंद्र स्थापना, अंत्येष्टि स्थल व पंचायत भवन निर्माण, मॉडल ग्राम पंचायत, व्यक्तिगत शौचालय, विद्युतीकरण आदि विकास कार्यों की समीक्षा की जानी थी। जिसमे जिले के 25 पंचायत सचिव बैठक में शामिल नहीं हुए। लापरवाह ग्राम पंचायत सचिवों से नाराज डीपीआरओ ने एक दिन का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोक दिया हैं।
इनका रोका गया वेतन
ग्राम पंचायत सचिवों में अमरेश कुमार, समीर तिवारी, आकाश वर्मा, गुड्डू श्रीवास्तव, हेमंत चक्रवर्ती, जगन्नाथ मिश्रा, दीपांशु, मुन्नीलाल, पूनम, आलोक अवस्थी, विनयराज पाल, अभिषेक वर्मा, दिलीप मिश्रा, कविता गौतम, रमेश सिंह, राजप्रकाश मौर्या, शशांक यादव, संजीव यादव, गंगाबक्स, गरिमा शुक्ला, जयकांत मिश्रा,, प्रद्मुम्न प्रजापति, सकुशल सिंह, नेहा विश्वकर्मा व रणंजय सिंह सहित 25 सचिव शामिल हैं।